खूबसूरत बेदाग़ व दमकती त्वचा की ख्वाहिश रखती हैं तो जरुर अपनाएं ये फेस मास्क
खूबसूरत बेदाग़ व चमकता हुआ निखार हर किसी की ख्वाहिश होती है। इस हासिल करने के लिए लोग न जाने कितने ही जातां करते हैं। महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू तरीका तक। खूबसूरती पानी के लिए कुछ लोग पार्लर का भी रुख करते हैं। लेकिन अगर इसकी स्थान कुछ घरेलू नुस्खों को अमल में लाया जाए तो स्किन ज्यादा ग्लोइंग हो सकती है व साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं कि किस तरह आप पा सकते हैं दमकती हुई त्वचा
-चावल के आटे का उपयोग स्क्रब बनाने के लिए किया जा सकता है। यह त्वचा से सभी गंदगी, तेल और अशुद्धियों को हटाने में मदद करेगा। तो, चावल के आटे और एलोवेरा जेल में से प्रत्येक को 1 चम्मच लें, इसमें एक चुटकी नमक और 2 बूंद लैवेंडर आवश्यक तेल जोड़ें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इसे 5-10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर रगड़ना शुरू करें। इसे 10-15 मिनट के लिए रगड़ें और फिर इसे बंद कुल्ला। स्क्रब का उपयोग करने के बाद अपने चेहरे पर हमेशा हल्के मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना याद रखें।
टमाटर में पोटेशियम व विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है। इसके प्रयोग से डल स्किन में भी ग्लो लौट आता है। इसमें लाइकोपीन भी पाया जाता है जिसमें कि एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि बॉडी की फ्री रेडिकल्स से रक्षा करते हैं। यह सन बर्न व ब्लैकहेड हटाने के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा है। यह स्कीन में कसावट लाता है व मुंहासे व एक्ने दूर करता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :