गोरखपुर: शादी में खाने को नहीं मिला मुर्गा तो घराती और बाराती में जमकर चले लात-घुसे और फिर …
जबसे कोरोना महामारी का कहर देश में बरपा है तब से लोग शादी बारात का खाना खाने के लिए तरसने लगे है। ऊपर से सरकार की गाइड लाइन जिसमे काम से कम लोगों के को शामिल होने का जिक्र है।
chicken meat: जबसे कोरोना महामारी का कहर देश में बरपा है तब से लोग शादी बारात का खाना खाने के लिए तरसने लगे है। ऊपर से सरकार की गाइड लाइन जिसमे काम से कम लोगों के को शामिल होने का जिक्र है।
खाने का कम पड़ना भी लाज़मी है
कुछ कोरोना के डर की वजह से नहीं जाते तो कभी कभी कभी लोग शादी बारात उन्हें बुलाया नहीं जाता। ऐसे अगर किसी को शादी बारात का खाना खाने को मिल जाये तो उन पर टूट ही पड़ेंगे और खाने का कम पड़ना भी लाज़मी है। पर यूपी के गोरखपुर में तो मुर्गा खाने (chicken meat) के लिए मारा पीटी मच गयी।
ये भी पढ़ें – आगरा: अचानक पेड़ से बरसने लगे पांच सौ के नोट, फिर जो हुआ देख हैरान रह गए लोग
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के एक गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में भोजन के दौरान मुर्गे (chicken meat) का इंतज़ाम किया गया था। शादी पार्टी में मुर्गा खत्म होने पर घराती और बराती दोनों पक्ष के लोग भीड़ गए।
अभी कुछ बराती खाने के लिए बाकी थे
दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई और शादी ही करने से इनकार कर दिया गया। फिर सूचना पर पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप कर शादी की रस्मों को पूरा कराया। देवरिया जिले के गौरीबाजार से बरात गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा परसिया में आई थी। खाने में मुर्गे (chicken meat) के मीट की व्यवस्था की गई थी। अभी कुछ बराती खाने के लिए बाकी थे। इसी बीच मुर्गे का मीट खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन को लेने के लिए बारात के साथ निकला दूल्हा और रास्ते में मिल गयी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड और फिर हुआ कुछ ऐसा ….
बराती आक्रोशित होकर गाली देने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक आ पहुंचा। एक कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। वहीं नाराज वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। सूचना पर गुलरिहा पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवा कर पूरी रात अपनी मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी करवाई।
थाना प्रभारी गुलरिहा रवि कुमार राय ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली और दोनों पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म को पूरी कराई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :