बार बार हैंड वॉश करने के कारण हाथ हो रहे हैं रूखे तो इन्हें कोमल बनाने के लिए आजमाएं ये तरीका
कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है हाथ धोना, लेकिन ऐसे में हाथ रूखें न हों, यह भी जरूरी है… आइए जानते हैं ऐसे कुछ उपाय, जो हाथों को रूखा होने से बचा सकते हैं । ऐसे में अगर बार बार हैंड वॉश से आपके हाथ ड्राई हो रहे है तो अपनाए ये नुस्खा
स्क्रबिंग करें: चीनी में नींबू का रस मिलाएं और इससे हाथों को स्क्रब करें। ऐसा करने से हाथों की ड्राईनेस के साथ-साथ डेड भी साफ हो जाती है।
हाथो पर स्क्रब कर भी हाथों की देखभाल की जा सकती है। धूप और धूल के प्रभाव से हाथों में पिगमेंटेशन और टैनिंग भी हो जाती है। जिसे स्क्रब बहुत जल्दी दूर कर देता है। आप चाहे तों हाथों पर ब्लीचिंग भी कर सकते हैं।
स्क्रबिंग के लिए होममेड स्क्रब जैसे चीनी और बेसन का प्रयोग कर सकते हैं। चीनी से सक्रब करने के लिए हथेलियों को गीला करके थोडी सी चीनी लें और तब तक हाथों की मसाज करें जब तक चीनी घुल ना जाए। फिर साफ पानी से हाथ धो लें। इसके अलावा आप चीनी और नमक के मिश्रण से भी स्क्रबिंग कर सकते हैं।
जैतून, बादाम या नारियल का तेल:वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने से हाथों की नमी खोना और ड्राईनेस होना आम बात है। लेकिन इसके मसाज करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा ऐसा करने से हाथों पर नमी बनी रहती है और रूखापन दूर हो जाता है।
मॉश्चराइजर या क्रीम का करें यूज:जब भी हाथ धोएं तो उसके बाद कोई अच्छा सा मॉश्चराइजर या फिर क्रीम लगाएं। इससे भी हाथ मुलायम रहेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :