बालों का झड़ना और गंजापन शर्मिंदा कर रहा हैं तो इस तेल का करें इस्तेमाल व पाएं इससे छुटकारा

पुरुषों  और महिलाओं  में बालों का झड़ना और गंजापन आम समस्या बनती जा रही है. ज्यादातर पुरुष अपने पूरे जीवन में बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं. इसके लिए वे दवाओं  से लेकर खानपान के स्तर पर कई तरह के प्रयोग करते हैं, लेकिन यहां भी उनको निराशा ही हाथ लगती है. पुरुषों में बालों का झड़ना  आम समस्या है, ऐसे में अगर आप भी इस समस्या का शिकार हैं, तो हम आपको इसके कुछ प्राकृतिक उपचार बता रहे हैं.

रूखे, पतले बालों के लिए

जैतून के तेल में प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. उसके इस्तेमाल से प्रभावित बालों में नई जान आ जाती है. बालों के झड़ने का सिलसिला रुक जाता है. इसके अलावा बालों की वृद्धि में भी जैतून का तेल फायदा पहुंचाता है.

टूटते बालों का इलाज

बालों के झड़ने और टूटने में फर्क है. बाल जड़ों से झड़ते हैं जबकि रूखे और कमजोर होने के कारण जड़ के बजाए बाल बीच से टूटने लगते हैं. बाल की जड़ों से सिर तक मसाज कर बालों के टूटने का सिलसिला रोका जा सकता है.

डीटीएच की वृद्धि में कमी

डाय-हाइड्रो-टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का ज्यादा स्राव बाल की कोशिकाओं को प्रभावित करता है. ये बालों को कमजोर और रूखा बनाता है. जैतून का तेल डीटीएच हार्मोन के स्राव की वृद्धि रोककर उसे मजबूत बनाता है.

जड़ों को बनाता है मजबूत

बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर जैतून का तेल नए सिरे से बढ़ने में मदद पहुंचाता है. जड़ों में बैक्टीरिया के कारण पैदा होनेवाले संक्रमण से रक्षा करता है. जैतून तेल के इस्तेमाल से बालों को साफ, खुश्की से दूर किया जा सकता है. सिर की त्वचा में नमी की कमी होने पर बालों में खुश्की पैदा होती है.

Related Articles

Back to top button