मसूड़ो से आ रहा है खून, तो किचन में मौजूद इन चीजों की मदद से इससे पाएं छुटकारा
If blood is coming from gums, then these things present in the kitchen:-
- अगर कभी ब्रश करने के बाद अचानक ही मुंह के मसूड़ों से खून आने लगता है।
- इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे मसूड़ों में सूजन, बैक्टीरिया, ब्रश की वजह से लगी,
- चोट या फिर मसूड़ें छिल जाने से ऐसा होता है। ऐसे में अगर हल्का सा खून निकल रहा है,
- तो कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिसको अपनाकर इससे राहत पा सकते हैं।
- आएये हम आपको कुछ ऐसे ही नुस्खे बताते हैं।
- ज्यादातर लोग रात को खाना खाने के बाद ब्रश नहीं करते, जिससे मसूड़ों में खाना रह जाता है,
- और मसूड़ों से खून आने लगता है। दांतों की परेशानी से बचने के लिए रात में जरूर ब्रश कीजिए।
- एलोवेरा के गुदे से मसूड़ों की मालिश करने के बाद इसे कुछ वक्त के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए।,
- बाद में पानी से कुल्ला कर लीजिए।
If blood is coming from gums, then these things present in the kitchen
- ताजी सब्जियों का सेवन करने से मसूड़े स्वस्थ रहते है।,
- इसके अलावा इसे खाने से मसूड़ों में जमी गंदगी दूर होती है।
- इसलिए खाने में हरी सब्जियों को शामिल कीजिए।
- दांतों के लिए लौंग का तेल बेहद लाभकारी होता है। लौंग के तेल से मसूड़ों की मालिश कीजिए।
- ,इससे खून आना बंद होगा और दांत स्वस्थ रहेंगे।
- मसूड़ों में आई सूजन, खून या फिर किसी भी तरह के बैक्टीरिया से राहत पाने के लिए ,
- गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाए और कुल्ला करें। ऐसा दिन में दो बार करें, फायदा होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :