दिल्ली आईईडी ब्लास्ट: घटनास्थल से पुलिस को मिले अहम सुराग, इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद ने भी…
दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास पिछले हफ्ते हुए आईईडी ब्लास्ट की जांच कर रही स्पेशल सेल को घटनास्थल से कुछ सुराग मिले हैं. जिसके बाद करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास पिछले हफ्ते हुए आईईडी (IED) ब्लास्ट की जांच कर रही स्पेशल सेल को घटनास्थल से कुछ सुराग मिले हैं. जिसके बाद करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी से संदिग्ध लोगों के फुटेज भी मिले हैं जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. वहीं इजराइली खुफिया एजेंसी की तरफ से भी स्पेशल सेल को कुछ जानकारी दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर IED विस्फोट किया गया था वहां पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को को खंगाला जा रहा है. जिसके आधार पर 10-12 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस ने इन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. लेकिन अभी भी कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मोरक्को में कर्फ्यू , प्रतिबंधों की अवधि में विस्तार
आपको बता दें कि, पिछले हफ्ते इजराइली दूतावास के पास आईईडी (IED) से विस्फोट किया गया था. ये धमाका उस समय किया गया जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 29वीं सालगिरह मनाई जा रही थी और दूसरी तरफ बीटिंग द रीट्रीट का आयोजन किया जा रहा था. इस विस्फोट में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
विस्फोट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. नेतन्याहू ने इजराइली लोगों की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हमें भारत पर पूरा भरोसा है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :