30 और 40 नहीं सिर्फ 9 फीसदी ब्याज पर क्रेडिट कार्ड दे रहा है ये बैंक, बैंकिंग सेक्टर में मची हलचल

बैकिंग के निजी क्षेत्रों के बैंक क्रेडिट कार्ड पर जमकर ब्याज वसूलते आ रहे हैं. एक साल में 30 से 40 फीसदी तक ब्याज ऐंठने वाले बैंकों को IDFC फर्स्ट बैंक ने करारा झटका देते हुए बड़ा ऐलान किया है.

बैकिंग के निजी क्षेत्रों के बैंक क्रेडिट कार्ड पर जमकर ब्याज वसूलते आ रहे हैं. एक साल में 30 से 40 फीसदी तक ब्याज ऐंठने वाले बैंकों को IDFC फर्स्ट बैंक ने करारा झटका देते हुए बड़ा ऐलान किया है. IDFC बैंक ने सिर्फ 9 फीसदी सालाना ब्याज पर क्रेडिट कार्ड देने का ऐलान किया है. बैंक के इस बायन के बाद से बैंकिंग सेक्टर के अन्य निजी बैंकों में हलचल मच गई है.

बैंक ने अपने ताजा बयान में कहा है कि, ये स्कीम खासकर उन ग्राहकों के लिए हैं जिनका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा है उन्हें 9 फीसदी सालाना ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही बैंक ने निर्णय लिया है कि, बैंक 45 दिन के फ्री क्रेडिट अवधि के दौरान कैश निकालने पर किसी तरह के ब्याज नहीं लिए जाएंगे.

बता दें कि, अन्य दूसरे बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1.99 से लेकर 3.5 फीसदी महीने का ब्याज लेती हैं जो सालाना 42 फीसदी तक पहुंच जाता है. ऐसे में IDFC बैंक के इस ऐलान ने दिग्गज निजी बैंकों में खलबली मचा दी है.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून: सरकार के साथ किसानों की बैठक शुरू, केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात…

IDFC बैंक ने पांच तरह के क्रेडिट कार्ड को लांच करने जा रही है. जिनमें मंथली 0.75 से 2.99 फीसदी यानी 9 फीसदी से लेकर 35.88 फीसदी तक सालाना ब्याज होगा. इन कार्ड का नाम होगा- FIRST मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, FIRST क्लासिक क्रेडिट कार्ड, फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड, फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड और एम्पलॉयी क्रेडिट कार्ड शामिल है.

इससे पहले IDFC बचत खातों पर एक लाख रुपये से कम जमा की रकम पर भी 7 फीसदी का ब्याज देकर लोगों को चौंका दिया था. ये ब्याज दर 1 जनवरी 2021 से लागू हो गई है. वहीं दूसरे बैंक अब भी बचत खातों पर 3 से 4 फीसदी ब्याज ही देते हैं.

Related Articles

Back to top button