आईएएस प्रोन्नत हो गए थे, अनुरोध करके पीसीएस में वापस हुए !
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में अभूतपूर्व घटना सामने आई है। तरक्की पाकर आईएएस संवर्ग पाने वाले अफसर ने कहा कि वह पीसीएस ही बने रहना चाहते हैं लिहाजा उन्हें आईएएस में दी गई प्रोन्नति निरस्त की जाए।
अधिकारी के अनुरोध पर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ( DOPT) ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए उनकी तरक्की स्थगित कर दी है। उत्तर प्रदेश कैडर के राकेश वर्मा अब पीसीएस अधिकारी बने रहेंगे। राकेश वर्मा को प्रोन्नति के उपरांत आईएएस का 2013 बैच अलॉट किया गया था। हालांकि 90 के दशक में और उसके पहले भी कई ऐसे अफसर रहे हैं जिन्होंने आईएएस में जाने से मना कर दिया था लेकिन यह पहली बार हुआ है जब प्रोन्नति के बाद कोई अधिकारी प्रांतीय सिविल सेवा ( कार्यकारी ) में वापस हुआ है।
उत्तर प्रदेश कैडर के पीसीएस अधिकारी डाॅ. राकेश वर्मा को हाल ही में प्रोन्नत करते हुए आईएएस संवर्ग में भेजा गया था। 1997 बैच के पीसीएस अफसर डाॅ. वर्मा को प्रोन्नति के उपरांत आईएएस का 2013 बैच अलॉट किया गया था। लेकिन राकेश वर्मा को अपनी यह तरक्की राश नहीं आई। उन्होंने केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को एक पत्र लिखकर कहा कि वह पीसीएस ही बने रहना चाहते हैं। उन्हें आईएएस में दी गई प्रोन्नति निरस्त कर दी जाए। राकेश वर्मा के अनुरोध पर डीओपीटी ने उनकी तरक्की निरस्त करते हुए फिर से पीसीएस बना दिया। बता दें कि डाॅ. राकेश वर्मा सहित कुल 23 पीसीएस अफसरों को संघ लोक सेवा आयोग की मंजूरी के बाद मई 2019 में आईएएस संवर्ग में पदोन्नति दी गयी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :