UP: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों का तबादला, 7 IPS अफसर भी हुए इधर से उधर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने एक साथ कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने एक साथ कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले (transfer) किये हैं। योगी सरकार ने 7 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये हैं।
ADG स्तर के अफसरों को भी हटाया गया
शासन ने मैराथन मंथन के बाद गुरुवार देर रात तीन जोन के एडीजी समेत 7 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात कर दिये हैं। वहीं, लंबे समय से तैनात ADG स्तर के अफसरों को भी हटाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अखिल कुमार को गोरखपुर का एडीजी जोन बनाया गया। एडीजी स्तर के 7 अफसरों के तबादलों (transfer) में गोरखपुर, कानपुर, आगरा के एडीजी बदले गए हैं।
ये भी पढ़ें- कासगंज एनकाउंटर पर उठाए सवाल, पूर्व विधायक ने चंबल के डकैतो से की यूपी पुलिस की तुलना
7 जिलों के बदले गए डीएम
यूपी सरकार ने देर रात अंबेडकरनगर और बलिया के डीएम सहित कई आईएएस अफसरों के तबादले (transfer) किये हैं। सात जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं। छह जनपदों के जिलाधिकारियों को हटा दिया गया है। उनकी तैनाती की कार्रवाई चल रही है।
हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को बलिया जिले की कमान सौंपी गई है। विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को डीएम हापुड़ बनाया गया है। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही के पद पर तैनात किया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल की जिम्मेदारी दी गई है और परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी सैमुअल पाल एन. को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- झाँसी: किसानों की खड़ी फसल पर चली जेसीबी, ठेकेदार पर लगा मनमाने तरीके से निर्माण करने का आरोप
जनपदों में तैनाती (transfer) पाने वाले ये सभी अधिकारी 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं। 2009 बैच की आईएएस अधिकारी व हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को डीएम बलिया और 2012 बैच की आईएएस अधिकारी व अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली डा. विभा चहल को एटा का जिलाधिकारी बनाया गया है।
जालौन से डा. मन्नान अख्तर, अंबेडकरनगर राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय, संभल से अविनाश कृष्ण सिंह, भदोही से राजेंद्र प्रसाद, बलिया से हरी प्रताप शाही व एटा से सुखलाल भारती को हटाए जाने के बाद उनकी तैनाती की कार्रवाई देर रात तक जारी थी।
ये भी पढ़ें- पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का मिला शव, भाई ने कहा -मेरा भाई ऐसा नही था…
एडीजी स्तर के 7 अफसरों के तबादले…
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटते ही अखिल कुमार की नवीन तैनाती गोरखपुर एडीजी जोन दी गई,
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आईपीएस भानु भास्कर को एडीजी कानपुर बनाया गया,
राजीव कृष्णा आगरा जोन के नए एडीजी बनाए गए,
जय नारायण सिंह को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया,
दावा शेरपा एडीजी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए,
अजय आनंद एडीजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ,
आईपीएस बिनोद कुमार सिंह को एडीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इन अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :