केरल कैडर के आईएएस अनुपम मिश्रा सस्पेंड, वजह जानकर आप रह जायेंगे हैरान

केरल कैडर के आईएएस अनुपम मिश्रा सस्पेंड . केरल कैडर के 2016 बैच के आईएएस हैं मिश्रा. सुल्तानपुर के आईएएस अनुपम मिश्रा सस्पेंड. केरल कोल्लम SDM अनुपम मिश्रा सस्पेंड. आइसोलेशन में रहते,केरल छोड़ने का आरोप. अनुपम मिश्र की पत्नी कविता मिश्र UP कैडर में है.

क्वारंटीन किए गए केरल कैडर के आईएएस अनुपम मिश्रा विदेश से हनीमून मनाकर लौटे और फिर लापता हो गए। यहां पुलिस को सूचना मिली कि वह कानपुर में हैं। कई घंटे तक पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। आखिर में सर्विलांस ने आईएएस की लोकेशन सुल्तानपुर में ट्रेस की। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

प्रयागराज के नैनी निवासी अनुपम मिश्रा केरल कैडर के आईएएस हैं। वर्तमान में वह केरल के कोल्लम जिले के एसडीएम हैं। वह सिंगापुर और मलेशिया से हनीमून मनाकर करीब 10 दिन पहले लौटे थे।

एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच के बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वारंटीन की डॉक्टरों ने सलाह दी थी। पर, वह अपने सरकारी आवास से गायब हो गए। शुक्रवार को आलाधिकारियों ने शहर पुलिस को सूचना दी कि अनुपम मिश्रा कानपुर में हैं।

पुलिस ने उनकी तुरंत तलाश शुरू कर दी। जांच में उनकी लोकेशन सुल्तानपुर में पाई गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि जो सूचना केरल से यूपी पुलिस को दी गई थी वह गलत थी। दरअसल, कानपुर की जगह उनकी लोकेशन सुल्तानपुर में थी मतलब मिस कम्यूनिकेशन की वजह से शहर पुलिस कई घंटे परेशान रही।

Related Articles

Back to top button