SGPGI की नर्स ने की आत्महत्या , मोबाइल से मिल सकता सुराग

लखनऊ :   संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान  में तैनात नर्स पुष्पलता वर्मा ने  फांसी लगाकर जान दे दी।  फ़ोन स्विच ऑफ़ जाने पर पुलिस को बुलाया गया।  जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गयी तो फांसी से लटकता मिला शव।

क्या है मामला

फतेहपुर की रहने वाली पुष्पलता वर्मा एस जी पी जी आई में एक नर्से के तैनात थी। मंगलवार सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उन्हें फ़ोन किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था  जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सुचना दी गयी। जिसके बाद पी जी आयी पुलिस ने जब पहुंच कर दरवाजा खड़बड़ाया  जिसके बाद कोई जवाब नहीं मिला।   जिसके बाद पुलिस घर का दरवाज़ा तोड़ कर अंदर दाखिल हुइ तो नर्स पुष्पलता वर्मा का फांसी लटक रहा था। जिसके बाद पुलिस ने घर की अच्छे से चेक किया कोई भी सुसाइड लेटर नहीं मिला  .

मोबाइल से मिल सकता आत्महत्या करने का कारण :

पुलिस के मुताबिक नर्स पुष्पलता वर्मा के घर की जाँच की गयी है जिसके मुताबिक जिस तरह से नर्स पुष्पलता का मोबाइल रखा था उससे यह लग रहा है फांसी के वक्त किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी।  पुलिस ने बताया की मोबाइल में लॉक लगा हुआ है लॉक खुलने के बाद आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा सकता है

Related Articles

Back to top button