आजमगढ़ : पलिया में जो तांडव हुआ, पूरे जीवन में नहीं देखा- रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष
विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है विपक्ष हर मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बना रहा है। इस समय राजनीति का पारा बढ़ता जा रहा है।
विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है विपक्ष हर मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बना रहा है। इस समय राजनीति का पारा बढ़ता जा रहा है। सदन नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी आज आजमगढ़ पहुंचे, सत्ता पक्ष पर खूब बरसे। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुझे अखिलेश यादव ने भेजा है इसलिए आप मुझे अखिलेश यादव ही समझे। आने वाले समय मे अगली सरकार सपा की ही बनेगी।
जनपद आजमगढ़ के पलिया में दलित उत्पीड़न के शिकार हुए लोगों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द्र चौधरी गांव में पहुंचे। उन्होने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मांग किया कि घटना में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय और पीड़ित परिवारों को सरकार मुआवजा दे। सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी बलिया जनपद से चलकर आजमगढ़ जिले के सठियांव के बाद रौनापार के पलिया गाँव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुसोलिनी व हिटलर को भी फेल कर रही है जिन पुलिस वालों ने तांडव मचाया है उन पर लूट, डकैती, महिलाओं को अपमान करने का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे और मुख्यमंत्री को यहां की सच्चाई से अवगत कराएंगे। ऐसा तांडव हमने अपने पूरे राजनीनीतिक काल मे नहीं देखा।
Report- aman gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :