सुल्तानपुर: मैं एक अच्छी सांसद से बढ़कर आपकी मां के रूप में सेवा करने आती हूँ : –मेनका संजय गांधी
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सुल्तानपुर मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार में नवनिर्मित रैन बसेरा, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण के साथ जनता से किया सीधा संवाद।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सुल्तानपुर मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार में नवनिर्मित रैन बसेरा, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण के साथ दूबेपुर, कुड़वार, धनपतगंज, कूरेभार ब्लाक अन्तर्गत आधे दर्जन से अधिक गांवो में जनता से सीधा संवाद किया।इस दौरान उन्होंने ग्राम भरथी सरैया में नवनिर्मित विद्यालय भवन का तथा ग्राम मझौवा में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व जनसंवाद किया।
सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी,भाजपा जिला अध्यक्ष डा.आरए. वर्मा,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह व मनफूल सिंह के साथ भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा द्वारा गोद लिए गये कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित रेन बसेरा व सार्वजनिक इज्जत घर आदि का लोकार्पण किया।
यहाँ पर उन्होंने भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहाँ कि उन्होंने गोद लिए गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कायाकल्प लोगों से मदद लेकर किया है।उन्होंने कहा इससे पूर्व पार्टी की नीति अनुसार रामचन्द्र मिश्रा ने अपने गांव पूरे लेदई गांव के प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसकों स्मार्ट विद्यालय में तब्दील किया।उन्होंने कहा जो लोगों की मदद लेकर ऐसा काम करता है उसी को नेता कहते है।
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाँ कि सांसद बनना आसान नहीं है।मैने कोशिश की है कि एक अच्छी सांसद बनू लेकिन सांसद से बढ़कर एक मां बनू। मैं हर 10-15 दिन में आपकी माँ के रूप में सेवा करने आती हूँ।इस दौरान उन्होंने कोरोना वारियर्स को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया।इसके पूर्व सांसद ने गोड़वा गांव में गौशाला का लोकार्पण किया गौ माता को हरा चारा खिलाया और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया।
सांसद श्रीमती गांधी ने आज ग्राम कुम्हाई, नौगवांतीर, एकलखी, सेवकरी, भरथी सरैया,मझौवा, टीकर तथा लोकेपुर गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा मैं बड़े बड़े काम तो करती ही हूँ लेकिन मुझे सुकून आपकी छोटी छोटी दिक्कतों को निपटाने में मिलता है। उन्होनें कहा मैं चाहती हूँ सभी प्रधान अपने- अपने गांव में 200 फलदार पौधे आम, महुआ आदि के पौधे लगाये, तालाब की जलकुंभी की सफाई कर उसका उपयोग जैविक खाद बनाने में करे।
साथ ही उन्होंने प्रधानों से सरपंच के रूप में काम करते हुए झगड़े निपटाकर शून्य पर लाने पर प्रधान को ईनाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहां मैं अबतक वह 600 से अधिक गांवों में जा चुकी हूँ।सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों को गोंद लेने की पार्टी की बेहतरीन नीति है जिससे स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प हो रहा है।
श्रीमती गांधी ने सुल्तानपुर जनपद को कोरोना मुक्त किए जाने पर सीएमओ समेत उनकी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।पश्चिमी जिलों में जानलेवा बुखार के प्रकोप से हुई त्रासदी के मद्देनजर श्रीमती गांधी ने कहा कि यह कोरोना के तीसरे लहर की संकेत है।श्रीमती गांधी ने जनपद के सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीनेशन कराने व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को सहयोग करने का आवाहन किया है।उन्होंने बताया तीसरे लहर की सामना के लिए जिला अस्पताल सहित जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पीकू वार्ड का दर्जा दिया गया है।जहां पर बच्चों के उपचार के लिए उच्च स्तर पर व्यवस्था की गई है।
श्रीमती गांधी ने बताया कि कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य केन्द्रों में डिजिटल एक्स-रे प्लांट के लिए 40 रुपए की स्वीकृति कर दी गई है।क्षेत्रीय जनों की मांग पर शीघ्र ही कुड़वार सीएससी पर अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित कर दी जाएगी।सांसद श्रीमती गांधी ने ग्राम भरथी सरैया में नवनिर्मित विद्यालय भवन तथा ग्राम मझौवा में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया।
श्रीमती गांधी ने पूरे पाठक का पुरवा सरैया मझौवा में राम दुलार पाठक के आवास पर, ग्राम मनीपुर पटना में रमाशंकर तिवारी के आवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की।श्रीमती गांधी ने जिला ओलंपिक संघ के महासचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैम्पियन की माँ के निधन पर उनके शहर स्थित सिविल लाइंस आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोकसंवेदना प्रकट की।
कुड़वार में भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा ने सांसद के कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वह यूपी की पहली सांसद है जो हर 15 दिन में जनता के बीच जाती है।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, बबिता तिवारी, शशिकान्त पांडे,श्याम बहादुर पांडे,राजेश पांडे , प्रदीप शुक्ला,कालीसहाय पाठक, मनोज श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव,रमेश तिवारी, संतोष सिंह, उत्तम सिंह, बलवंत सिंह,संतोष दूबे, बृजेश वर्मा,अनवर खां आदि उपस्थित रहे।
साथ ही आज मेनका से अमेठी की 22 ग्राम पंचायतों को सुलतानपुर जिले में शामिल करवाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मिला जिन्होंने सुलतानपुर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी से जिला परिवर्तन समिति आसल ने प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रयागराज अयोध्या रेलमार्ग से जुड़ी अमेठी जिले के विकास खण्ड भादर की 22 ग्राम पंचायतों को पूर्ववर्ती सुलतानपुर जिले में शामिल करवाने की मांग की है। जिला परिवर्तन समिति के संयोजक प्रेम नारायण पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती गांधी से सुलतानपुर में मिलकर इस आशय का ज्ञापन सौंपा,और बताया कि अमेठी की सांसद एवं विधायक द्वारा चुनावों में वादा करने और उसके बाद उससे मुकर जाने के कारण जिला परिवर्तन में उनसे मदद मांगने आए है .
प्रतिनिधिमंडल में अन्य लोगो के अलावा अशोक कुमार साहू एवं अधिवक्ता कुलदीप सिंह भी शामिल थे।प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती गांधी को बताया कि प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय मार्ग एवं प्रयागराज अयोध्या रेलमार्ग के आसपास स्थित 22 ग्राम पंचायतों की दूरी अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज से 45 से 65 कि0 मी0 है,जबकि ये सभी ग्रामसभायें पूर्ववर्ती सुलतानपुर जिला मुख्यालय से मात्र 10 से 20 कि मी की दूरी पर स्थित है।अमेठी जिले के अन्तिम छोर के इन गांवों के लोग जिले के गठन के समय से ही अपनी इस गम्भीर समस्या को लेकर निरन्तर संघर्षरत हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती गांधी को बताया कि अमेठी के इन ग्राम पंचायतों को पूर्ववर्ती सुलतानपुर जिले से पुनःजोड़ने के लिए राजस्व विभाग/राजस्व परिषद से प्रस्ताव लेकर उ.प्र. कैबिनेट को मंजूरी देनी होगी,जिसके बाद अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह ग्राम सुलतानपुर से जुड़ जायेंगे।इसमें शासन का कोई व्यय नही होगा,क्योंकि किसी नई तहसील या ब्लाक का निर्माण नही होना है।इन ग्रामों को शासन सुविधानुसार सुलतानपुर जिले की सदर या फिर लम्भुआ तहसील और दुबेपुर या भदैया ब्लाक से जोड़ सकता है।
सांसद श्रीमती गांधी ने मांग को जायज बताते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांग को पूरा करवाने के लिए पूरा सहयोग देंगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संज्ञान में इसे लाकर समस्या को हल करवाने की कोशिश करेंगी। तत्पश्चात मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी शनिवार 4 सितम्बर को 10:30 बजे विवेकनगर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगी।तत्पश्चात देवमणि द्विवेदी के पैतृक आवास सूर्यभान पट्टी जाकर उनके पिता जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करेंगी तथा सकरसी व सकवा में जनसंवाद के बाद 2:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
बाईट—श्रीमती मेनका संजय गांधी सांसद सुल्तानपुर
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :