हिंदुओं का नेता हूं, सबका साथ सबका विकास नारा मेरा नहीं है- प्रवीण तोगड़िया

बरेली। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष व संघ प्रमुख प्रवीण तोगड़िया देर रात बरेली पहुंचे। हिन्दू वादी नेताओ और संघ के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया।

बरेली। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष व संघ प्रमुख प्रवीण तोगड़िया देर रात बरेली पहुंचे। हिन्दू वादी नेताओ और संघ के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओ को जगाने के उद्देश्य से वो बरेली आये है। राम मंदिर तो बन रहा है मगर राम राज्य नही दिख रहा है हमे राम मंदिर के साथ राम राज्य भी चाहिये।

देर रात बरेली पहुंचे संघ प्रमुख प्रवीण तोगड़िया का हिंदू संगठनों के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों ने जब प्रवीण तोगड़िया से सवाल किया कि उनका बरेली आने का क्या उद्देश है तो उन्होंने कहा की हमारा काम हिंदुओं को जगाना है, हिन्दूओ को जागरूक कर उनके  धार्मिक, आर्थिक,और सामाजिक अधिकार के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम है। बीजेपी हिंदुओं के लिए काम कर रही है या नहीं इसका सर्टिफिकेट 3 महीने बाद जनता उनको देने वाली है। जनता जनार्दन है। और जनार्दन से मैं बहुत छोटा हूं इसलिए जनता को ही सर्टिफिकेट देने दो।मुझे सर्टिफिकेट देने की धृष्टता नहीं करनी चाहिए।

हिंदुओं का नेता हूं सबका साथ सबका विकास नारा मेरा नहीं है। गौ हत्या के मामले पर बोले कि गौ हत्या बंद होनी चाहिए, गो किसानों के खेतों को नुकसान ना करें इसकी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। इसके लिए सरकार ने कदम बढ़ाया है।मगर इस पर और अधिक ध्यान देना चाहिए।

राम मंदिर तो बन रहा है मगर रामराज नहीं दिख रहा है।हमें मंदिर के साथ  राम राज्य भी चाहिए। देश का  किसान कर्जा मुक्त हो, लोगों को रोजगार मिले, शिक्षा मिले, स्वास्थ सुविधाएं मिले तभी राम राज्य बन पाएगा। आगे उन्होंने कहा मेरा दाहिना हाथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल है और मेरा बाया हाथ विश्व हिंदू परिषद है। कोरोना के बढ़ते मामले पर कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ गयी है  मुझे लगता है कि चुनाव स्थगित हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button