भारतीय मार्किट में जल्द तहलका मचाने आ रही हैं Hyundai की सबसे छोटी SUV, होगा बजट मूल्य
भारतीय कार मार्केट अब धीरे धीरे हैचबैक से कॉम्पैक्ट SUV की तरफ बढ़ने लगा है. ऐसे में कई कार कंपनियां इस सेगमेंट को मजबूत करने के लिए नई गाड़ियों को लॉन्च कर रही है. कंपनियां अब कम कीमत में ज्यादा दमदार गाड़ी बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश कर रही है.
कुछ समय पहले कंपनी ने इस नई एसयूवी का टीज़र भी जारी किया है जिसमे इस एसयूवी के हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिले हैं. कंपनी ने इस एसयूवी में अपना पारंपरिक डिजाइन दिया है, जो कि मौजूदा मॉडल्स में भी देखने को मिलता है.
ऐसे में अब हुंडई ने भी ऐलान किया है कि वो जल्द ही मार्केट में एक छोटी SUV को लॉन्च कर सकती है. हुंडई की इस मिनी एसयूवी का नाम AX1 हो सकता है जो कि एक कोडनेम है.
कंपनी इस एसयूवी को K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी, जिस प्लेटफॉर्म पर कंपनी की मौजूदा कार सैंट्रो को तैयार किया गया है. कंपनी इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 115 Nm का टॉर्क और 83 PS की पावर जेनरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :