मैरिज एनिवर्सरी पर पति ने पत्नी को दिया ये ‘अनोखा तोहफा’ जिसे देख हैरान है लोग
एक पति ने अपनी शादी की आठवीं वर्षगांठ पर अपनी धर्मपत्नी को चांद पर जमीन खरीद कर भेंट (gift) की है। जी हां आपको पढ़ने में बड़ा अचरज लग रहा होगा परंतु यह बिल्कुल सत्य है और लीगल भी….
एक पति ने अपनी शादी की आठवीं वर्षगांठ पर अपनी धर्मपत्नी को चांद पर जमीन खरीद कर भेंट (gift) की है। जी हां आपको पढ़ने में बड़ा अचरज लग रहा होगा परंतु यह बिल्कुल सत्य है और लीगल भी….
जमीन की रजिस्ट्री सर्टिफिकेट और वहाँ की सिटीजनशिप
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल इस जमीन को बेचती है । ब्राजील में रहने वाले अजमेर निवासी धर्मेंद्र अनिजा ने अपनी धर्मपत्नी सपना अनीजा को शादी की आठवीं वर्षगांठ पर 3 एकड़ जमीन चांद पर भेंट (gift) करी है । जमीन की रजिस्ट्री सर्टिफिकेट और वहाँ की सिटीजनशिप भी प्रदान की ।
ये भी पढ़ें – दुल्हन बनकर दूल्हे का कर रही थी इंतज़ार और फिर हुआ कुछ ऐसा….
यह जमीन 14 .3 उत्तर, latitude और 5.6 पूरब longitude में स्थित है । जो ट्रैक्ट पार्सल 377, 378 और 379 है । यानी 3 एकड़ जमीन उन्होंने खरीद कर एक समारोह में अपनी पत्नी को भेंट (gift) की । जिस का फ़ाइल नंबर 14253182f है ।
अजमेर की इवेंट कंपनी राशि एंटरटेनमेंट के कोसिनोक जैन ने बताया कि अजमेर मे एक समारोह आयोजित किया उस में केक कटिंग के बाद उन्होंने यह रजिस्ट्री अपनी पत्नी को भेंट (gift) की । जैन ने अपने इवेंट के माध्यम से वहां पर बादल भी बनाएं जो चल रहे थे और फिर जब जमीन भेंट करी तो ऐसा लग रहा था बादलों के बीच वह दोनों खड़े हैं और पूरे बादल दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें – बाथरूम में ऐसी हालत में मिली नवविवाहिता कि ‘पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन’
पूरा चांद का वातावरण बनाया गया। कई सौ डॉलर मे खरीदी ज़मीन की रजिस्ट्री देख कर सपना के आंख मे आंसू आ गए और वहां उपस्थित अतिथि ने तालिया बजा कर स्वागत किया धर्मेंद्र अनिजा ने कहा मे इस कि कीमत नहीं बता सकता क्यों कि गिफ्ट (gift) की कीमत नहीं होती।
ये भी पढ़ें – Shocking : 70 साल के बुजुर्ग ने खुद से 45 साल छोटी लड़की से की शादी
उस की लोयलिटी भी प्रदान की जाएगी
लूनर प्रॉपर्टी खरीदने के बाद वहां की नागरिकता भी प्रदान करी गई और भविष्य मे उस जमीन को खरीद व बेच भी सकते है और भविष्य मे उस जमीन पर अगर कोई रिसर्च हुआ तो उस की लोयलिटी भी प्रदान की जाएगी। कोसिनोक जैन ने बताया धर्मेंद्र सपना अजमेर के यह पहले नागरिक है जिन को चांद पर नागरिकता मिली और ज़मीन खरीदने का मौका भी प्राप्त हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :