अलीगढ़ : SSP कार्यालय के निकट खड़ा सैंकड़ों वर्ष पुराना बरगद का विशाल पेड़ भरभराकर गिरा, बड़ा हादसा टला
एसएसपी कार्यालय के निकट का हैं जहां सैंकड़ों वर्षों पुराना बरगद का पेड़ अचानक भरभराकर गिर गया जिससे कि बड़ा हादसा होने से टला है
दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत एसएसपी कार्यालय के निकट का हैं जहां सैंकड़ों वर्षों पुराना बरगद का पेड़ अचानक भरभराकर गिर गया जिससे कि बड़ा हादसा होने से टला है।
दरअसल आपको बता दें कि एसएसपी कार्यालय के निकट सैंकड़ों वर्ष पुराना एक बरगद का पेड़ था जिसके नीचे से एक पानी की पाइप लाइन होकर गुजर रही थी। जानकारी के मुताबिक आज सुबह अचानक से पानी की पाइप लाइन लीकेज हो गयी और बरगद के पेड़ ने अपनी जड़ें छोड़ दी जिसके कारण पेड़ अचानक से गिर गया।
पेड़ के नीचे कई पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां व पास में उनके फ्लेट भी बने हुए हैं गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ है। फिलहाल घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है। साथ ही पेड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए पुलिस फ्लेट निवासी विराट ने बताया कि पेड़ के नीचे से पानी की पाइप लाइन जा रही थी जो कि अचानक लीकेज हो गई वहीं पेड़ की जड़ों में पानी लगने से पेड़ ने अपनी जड़ें छोड़ दी जिसके कारण अचानक से पेड़ भरभरा कर गिर गया। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :