अमेठी: जन कल्याण समिति के तत्वावधान में सैकड़ों महिलाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
समिति के अध्यक्ष ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा।
प्रदेश की योगी सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सही करने के लिए लगातार निर्देश जारी कर रही है और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा प्रदेश में विद्युत सेवाओं को सही करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत कर्मी व अधिकारियों द्वारा लापरवाही से जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जहां अमेठी जनपद में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर किसान महिला नेता का आक्रोश फूट पड़ा और किसान महिला नेता रीता सिंह की अगुवाई में जन कल्याण समिति के तत्वावधान में सैकड़ों महिलाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा।
जनपद में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर जनकल्याण समिति की अध्यक्ष रीता सिंह के अगुवाई में सैकड़ों महिलाएं अधीक्षण कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाएं बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी ।चाहे जो मजबूरी हो मेरी मांगे पूरी हो। बिजली विभाग मुर्दाबाद आदि नारे लगाकर महिलाएं अपना विरोध प्रदर्शन कर रही थी। प्रदर्शन के दौरान अधीक्षण अभियंता और अध्यक्ष रीता सिंह से काफी नोकझोंक भी हुई। रीता सिंह ने अधीक्षण अभियंता को पैदल ले जाकर प्रस्तावित नई लाइन को भी दिखाया। और समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा।
अधीक्षण अभियंता को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि विद्युत उपकेंद्र गौरीगंज अंतर्गत राम नगर फीडर बहुत लंबा है। लंबाई अधिक होने के चलते प्रतिदिन फाल्ट होता रहता है ।जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि रामनगर का आधे से अधिक हिस्सा अमेठी मुंशीगंज के अंतर्गत आता है। इस फीडर की लाइन अलग कर दी जाए तो समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
उपरोक्त विषय में बीते जुलाई माह में भी ज्ञापन दिया गया था ।उन्होंने कहा की रामनगर फीडर का अमेठी का हिस्सा अमेठी, में एवं मुंशीगंज का हिस्सा मुंशीगंज में समायोजित किया जाए। समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि 10 दिनों में निस्तारण नहीं हुआ तो संगठन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं प्रशासन की होगी
बाईट-रीता सिंह महिला किसान नेता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :