फतेहपुर : सरकारी योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ गुलाबी गैंग का विरोध प्रदर्शन
यूपी के फतेहपुर में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओ ने आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहुआ का घेराव किया।
यूपी के फतेहपुर में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ( women activists of Gulabi Gang) की सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओ ने आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहुआ का घेराव किया।
सरकारी योजनाओ के लाभ से वांछित रखा गया है
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि सुजानपुर गांव के सिक्रेटरी मनमोहन सिंह ने अपनी निजी स्वार्थ के चलते आपात्रो को वृद्धा पेंशन, आवास, शौचालय समेत कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया है। जबकि उसी गांव में कई ऐसे पात्र एवं जरूरतमंद गरीब तबके के लोग है जिन्हें सरकारी योजनाओ के लाभ से वांछित रखा गया है।
सिक्रेटरी मनमोहन सिंह के खिलाफ कार्यवाई की मांग की
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सिक्रेटरी मनमोहन सिंह के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। संगठन की संस्थापक हेमलता पटेल ने कहा कि जब तक सिक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाई नही हो जाती तब तक यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :