बहराइच: समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी
पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर सरकार के विरोध में की जमकर नारेबाजी
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आज पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने की साइकिल रैली के माध्यम से चुनाव का बिगुल फूंक दिया है बहराइच में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की।
इस रैली में बढ़ती महंगाई सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे आजम खान की रिहाई मुख्य मुद्दा रहा. रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बेनी प्रसाद वर्मा के सुपुत्र राकेश वर्मा मुख्य अतिथि रहे उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान रैली में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला।
समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली सोहरवा इलाके से शुरू होकर कलेक्ट्रेट में जाकर समाप्त हुई, इस रैली में सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की वही रैली में आजम खान की रिहाई मुख्य मुद्दा रही। सपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान की रिहाई वाले पोस्टर और आजम खान को रिहा करने के लिए नारेबाजी की, साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। बढ़ती महंगाई बेरोजगारी सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे महिला उत्पीड़न दलित उत्पीड़न ब्राह्मण उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर निकाली गई आज की साइकिल रैली।
इस रैली ने एक बात साफ कर दी है कि समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की बीजेपी सरकार के विरुद्ध इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज साइकिल रैली निकालकर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा रहा है। उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा 2022 चुनाव में महज़ 6 महीने का समय बाकी है, ऐसे में समाजवादी पार्टी बढ़ती महंगाई, गरीबी , बेरोजगारी ,महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न, गरीब उत्पीड़न और किसान उत्पीड़न जैसे मुख्य मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है। साथ ही सपा कार्यकर्ता आज से जन जन तक पहुच कर प्रदेश की अत्याचारी सरकार की गलत नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे।
आजम खान की रिहाई पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार कैसे सपा नेताओं को प्रताड़ित कर रही है ये किसी से छुपा नही है आजम खान साहब के मामले में तो हद ही हो गई है। उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी कोर्ट के अंदर और कोर्ट के बाहर आजम खान साहब की रिहाई के लिए लड़ाई लगातार लड़ रहे हैं, उन्होंने आशा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आजम खान साहब स्वस्थ हो और उनकी रिहाई हो इसको लेकर समाजवादी पार्टी लगातार प्रयासरत है।
राकेश वर्मा(पूर्व कैबिनेट मंत्री)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :