इस वजह से चंडीगढ़ में फंसे लखनऊ के सैकड़ों यात्री, हवाई किराया पहुंचा 17 हजार रुपए

चंडीगढ़ में लखनऊ के सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। जी हां, पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

चंडीगढ़ में लखनऊ के सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। जी हां, पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके चलते फ्लाइट्स की मांग बढ़ने से चंडीगढ़ से लखनऊ का हवाई किराया 17 हजार रुपये तक पहुंच गया है जबकि लखनऊ से चंडीगढ़ का किराया 11 हजार रुपये तक है।

यह भी पढ़ें : कोविड-19: राजधानी में एक बार फिर कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रही सरकार!

लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस (यूके 642) का शनिवार का किराया 9412 रुपये, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट (6 ई 6232) का किराया 6366 रुपये, इंडिगो की फ्लाइट (6ई 8432) का किराया 11332 रुपये पहुंच गया है।

जबकि चंडीगढ़ से वापस आने वाले यात्रियों के लिए भी दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इसमें इंडिगो की फ्लाइट (6 ई 6133) जो सुबह 8:25 बजे उड़ान भरती है, उसका किराया 10419 रुपये पहुंच गया है। ऐसे ही सुबह 6:10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होने वाली गो एयर की फ्लाइट (जी8 244) का किराया 13480 रुपये, विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का किराया 10157 रुपये और इंडिगो की फ्लाइट (6 ई 264) का किराया 17312 रुपये पहुंच गया है।

बता दें,  पंजाब-हरियाणा का आंदोलनरत किसान लंबे संघर्ष के बाद अब दिल्ली के मुहाने पर खड़ा है। सिंघु बॉर्डर पर किसान और दिल्ली पुलिस आमने-सामने है। पुलिस किसानों को समझाने में जुटी हैं तो वहीं आंदोलनरत अन्नदाता दिल्ली जाने की जिद पर। पुलिस एक ओर जहां कार्रवाई की चेतावनी दे रही तो वहीं दूसरी ओर किसानों को समझाने का भी काम जारी है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button