तेज बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद, परेशान किसानों ने लगाई मदद की गुहार
अलीगढ़। 3 दिन से लगातार पड़ रही बरसात किसानों के लिए मुसीबत का पहाड़ बनकर टूट पड़ी है बीते दिनों बरसात के साथ तेज ओलावृष्टि हो गयी।
अलीगढ़। 3 दिन से लगातार पड़ रही बरसात किसानों के लिए मुसीबत का पहाड़ बनकर टूट पड़ी है बीते दिनों बरसात के साथ तेज ओलावृष्टि हो गयी। जिससे किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और खेतों में भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया।
क्या है पूरा मामला
मामला टप्पल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम का है जहां बीते दो-तीन दिन से लगातार पढ़ रही बरसात से मौसम में ठंडक तो हो ही गयी है। लेकिन लगातार पड़ रही बरसात व बीते दिन हुई ओलावृष्टि ने किसानों को सड़क पर आने को मजबूर कर दिया है। बीते दिन बरसात के साथ हुई तेज़ ओलावृष्टि से किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जिसमे आलू, लाहटा, व गेंहू था वो पूरी तरह नष्ट हो गई। और खेतों में भारी मात्रा में पानी एकत्रित हो गया।
इसे भी पढ़ें – डोर टू डोर कैंपेन के जरिये AAP कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे केजरीवाल गारंटी – संजय सिंह
फसल नष्ट होने के बाद आज दर्जनों किसान एकत्रित हो गए और अपनी आपबीती सुनाई। किसानों का कहना है कि लंबे समय से हम खेत में मेहनत कर रहे थे और अब जब फसल के पकने की बारी आई तो ओलावृष्टि ने फसल पूरी तरह नष्ट कर दी। फिलहाल सभी एकत्रित हुए किसानों ने शासन व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है जिससे उनके नुकसान की भरपाई की जा सके। लेकिन फिलहाल किसानों के नुकसान को देखने या उसका निरीक्षण करने जिला प्रसाशन का कोई भी आलाधिकारी नही पहुंचा है।
रिपोर्टर – खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :