घर के फर्नीचर को दीमक से कैसे बचाएं, इन घरेलू तरीकों से पाएं छुटकारा
दीमक देखने में चीटी के जैसे सफेद रंग के कीट होते हैं। आमतौर पर ये नमी और अंधेरी जगह पर ही पनपते हैं।
दीमक देखने में चीटी के जैसे सफेद रंग के कीट होते हैं। आमतौर पर ये नमी और अंधेरी जगह पर ही पनपते हैं। ये इतने नुकसानदेह होते हैं कि मजबूत से मजबूत फर्नीचर को भी कुछ ही दिनों में चट कर जाते हैं। कई बार तो ये दिखाई दे जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये अंदर ही अंदर फर्नीचर खाते रहते हैं और पता भी नहीं चल पाता है।लकड़ी के अलावा ये कॉपी-किताब को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आपकी आलमारी दीवार से चिपकाकर रखी हुई है तो हो सकता है कि अब तक दीमकों ने उसे अपना घर बना लिया हो। यूं तो बाजार में टर्मिनेटर नामक कीटनाशक मौजूद है जो खासतौर पर दीमक को मारने के काम आता है पर आप चाहें तो ये उपाय भी अपना सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
विनेगर- विनेगर घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इससे ना सिर्फ किचन के रैक या गंदगी साफ कर सकते हैं बल्कि ये दीमक को मारने में भी बहुत उपयोगी है। इसके लिए आधे कम विनेगर में दो नींबू के रस मिलाएं और दीमक को खत्म करने के लिक्विड तैयार हो जाएगा। इसे एक बॉटल में डाल लें और दीमक वाली जगह पर स्प्रे कर दें। इसका छिड़काव रोज तब तक करें जब तक कि दीमक खत्म नहीं हो जाते।
निमेटोड- छोटे-छोटे परजीवी कीड़े होते हैं जो दीमक को खाना पसंद करते हैं। खासतौर से दीमक के खात्मे के लिए निमेटोड को खरीदा जाता है। आप इन्हें दुकानों से या ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं। जिस जगह या आपके जिस भी समान पर दीमक लग रहे हैं वहां निमेटोड को छोड़ दें। ये दीमक को ढूंढ-ढूढ कर खा जाएंगे।
बोरेक्स पाउडर- सोडियम बोरेट को आमतौर पर बोरेक्स पाउडर के रूप में भी बेचा जाता है। ये कपड़े साफ करने के अलावा दीमक को मारने में भी बहुत कारगर है। आप दीमक वाली जगह पर इस पाउडर को छिड़क सकते हैं या फिर आप इसे पानी में मिलाकर भी उस जगह पर स्प्रे कर सकते हैं।
धूप दिखाएं- दीमक धूप से भागते हैं। वास्तव में ज्यादा धूप दिखाने से दीमक मर जाते हैं। अगर आपके किसी फर्नीचर पर दीमक लग गए हैं तो उन्हें धूप दिखाएं। अगर आपके घर के अंदर किसी हिस्से में दीमक लग गए हैं तो आप उस जगह पर UV लैंप्स लगा सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :