ऐसे दूर करें ब्लैक और व्हाइटहेड्स की समस्या…
अगर आपकी नाक और ठुड्डी आपके चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में डार्क या भद्दी दिखती हैं तो इसका आसान समाधान यहां बताया जा रहा है....
अगर आपकी नाक और ठुड्डी आपके चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में डार्क या भद्दी दिखती हैं तो इसका आसान समाधान यहां बताया जा रहा है….
चीनी
चीनी का इस्तेमाल भी ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए कर सकते हैं। एक चम्मच चीनी में नमक डालें और इसे मिला लें। अब हल्के हाथों से 15 मिनट तक नाक की मसाज करें। फिर इसे गीले कॉटन की मदद से साफ कर लें।
ये भी पढ़ें- IPL 2021: सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद राजस्थान को मिली 4 रन से हार
नींबू
चेहरे के दाग-धब्बों के इलाज के लिए नींबू सबसे कारगार उपाय है। ब्लैकहेड्स हटाने में भी नीबूं बहुत मददगार होती है। नींबू के रस से ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं। दालचीनी को हल्दी और नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाने से भी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।
हल्दी
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए हल्की और नारियल तेल का इस्तेमाल करें। हल्दी और नारियल तेल दोनों मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
दालचीनी
दालचीनी भी ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए बहुत उपयोगी है। दालचीनी को हल्दी और नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाने से फायदा होगा।
बेकिंग सोडा
एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा गुलाबजल मिला कर पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं। फिर कुछ देर रखें और सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें।
शहद और चीनी
शहद और चीनी मिलाकर पेस्ट बनाने पर यह नैचुरल स्क्रब बन जाता है। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं और उंगलियों से इसे दो मिनट तक रगड़ें। कुछ मिनट तक इसे लगे रहने दें फिर चेहरे को धोलें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :