YES बैंक का शेयर इतना कैसे गिर गया ?

THE UP KHABAR 

रिज़र्व  बैंक के YES बैंक पर रोक लगाने और निर्देश मंडल  को भांग करने के बाद YES बैंक का शेयर 25 प्रतिशत गिर गया, और जब खुला तो  सुबह के कारोबार में ये 75 प्रतिशत नीचे गिर गया, BSE पर YES बैंक का शेयर 24.96 प्रतिशत गिरकर 27.65 रुपए प्रति शेयर का हो गया सुबह 11 बजे के कारोबार में इसका भाव 49.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.45 रुपए प्रति शेयर चल रहा है, इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर शुरुआत में 20 प्रतिशत गिरकर 29.45 रुपए पर पहुंच गया सुबह 11 बजे के कारोबार में यह 50 प्रतिशत गिरकर 18.40 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है।

ये भी पढ़े : यस बैंक संकट: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, ट्वीट कर लिखा ‘No Yes Bank’

गुरुवार को रिजर्व बैंक ने सरकार से मशवरा करने के बाद यस बैंक पर रोक लगाई थी और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है, वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपए मासिक तक निकासी करने की रोक लगा दी गई है YES बैंक किसी भी तरह का नया ऋण वितरण या निवेश भी नहीं कर पाऐगी ।
केंद्रीय बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक SBI के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी CFO प्रशांत कुमार को YES बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है, वहीं CBI बोर्ड ने नकदी संकट से जूझ रहे YES बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है.

 

Related Articles

Back to top button