यूपी में बिना मास्क घर से बाहर निकले तो होगा 500 रुपए का जुर्माना
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मास्क न लगाने वालों पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माने की धनराशि 500 रुपए करने का फैसला किया है। आपको बता दें, इससे पहले जुर्माने की रकम पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 100 रुपये थी और दूसरी बार में 500 रुपये का जुर्माना था। बताया जा रहा है, अब बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर पहली बार सीधे 500 रुपये का जुर्माना होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को अवगत कराया जाए कि घर से बाहर अत्यन्त आवश्यक होने पर ही निकलें। जनता को ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई बगैर मास्क लगाए मिले तो उस पर जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में मंगलवार को अब तक सबसे ज्यादा 1346 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले रविवार को संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक 1155 थी। इस तरह अब तक 29982 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 827 मौते हो चुकी हैं। 19 हजार 427 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 9514 हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :