…तो इसलिए होटल वाले कोने में बने कमरों को जल्दी नहीं करते हैं बुक, ये है रहस्य…
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग घूमने की प्लानिंग शूरू कर देते हैं. स्नोफॉल्स ऐरिया से लेकर हिल्स ऐरिया में घूमने की प्लानिंग करते हुए वहां पर ठहरने के लिए होटलों की जानकारी भी जरूरी हो जाती है.
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग घूमने की प्लानिंग शूरू कर देते हैं. स्नोफॉल्स ऐरिया से लेकर हिल्स ऐरिया में घूमने की प्लानिंग करते हुए वहां पर ठहरने के लिए होटलों की जानकारी भी जरूरी हो जाती है. लेकिन कई बार हमारी छोटी सी गलती की वजह से ये होटल हमें बेवकूफ बनाकर ज्यादा पैसे ऐंठ लेते हैं और सुविधाएं भी नहीं देते हैं. ऐसे में सबसे पहले हमें इनके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. लेकिन होटलों के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो होटल स्टाफ कभी नहीं बताता है. तो आइये जानते हैं आखिर वो कौन सी बातें हैं जो होटल वाले ग्राहकों से छुपाते हैं.
होटल में रुका है कोई सेलिब्रिटी
कोई भी होटल(hotels) आपको ये नहीं बताएगा कि उनके यहां कोई सेलिब्रिटी रुकी हुई है.
इसके पीछे वजह होती है कि किसी भी सेलिब्रिटी की जानकारी किसी से भी शेयर करने की इजाजत किसी भी होटल को नहीं होती.
सुबह के वक्त सबसे मंहगे होते हैं होटल
कई बार ऐसा होता है कि हम रात का सफर करके सुबह होटल(hotels) पहुंचते हैं. ऐसे में हमें लगता है कि वहां जाकर सुबह ही बुकिंग कर लेंगे, लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको बता दें कि सुबह के वक्त होटल सबसे ज्यादा मंहगे होते हैं.
ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …
किसी एप की मदद से बुक करें होटल, पड़ेगा सस्ता
होटल(hotels) बुक करने के लिए कई एप मौजूद हैं. ऐसे में आप होटल बुक करने से पहले उन एप्स पर होटल के रेट जरुर देख लें. अगर एप्स पर होटल ट्रैरिफ ज्यादा है, उससे बाद ही होटल से संपर्क करें.
होटल के कोने में बने कमरे होते हैं बड़े
आपको कोई भी होटल(hotels) स्टाफ ये नहीं बताएगा कि होटल के कोने पर बने कमरे बड़े होते हैं, इसलिए ज्यादा स्पेस चाहते हैं तो कोने वाला कमरा बेस्ट रहेगा.
बेडशीट को अपने सामने बदलवा लें
कई होटल(hotels) में ऐसा होता है कि बेडशीट साफ-सुथरी लगती है और होटल स्टाफ उसे अगले कस्टमर के लिए नहीं बदलता. ऐसे में सबसे बेस्ट ऑप्शन यही है कि अपने सामने बेडशीट चेंज करवाएं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :