आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा 3 की मौत 8 घायल
सवार समेत 8 लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद कोहराम मच गया एक भैंस की भी मौत हो गई और अन्य भैंस के पैर टूट गया।चारों तरफ चीख पुकार मची थी।
आजमगढ़: कप्तानगंज थाने के बालवर गंज बाजार के समीप कप्तानगंज बाजार से पहले NH 233 बाईपास के समीप अयोध्या की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार सड़क किनारे चंद्रजीत यादव पुत्र सूबेदार यादव के घर में घुस गई।घर के बाहरी पशुशाला था जिसमें भैंस बंधी थी और वहां लोग खड़े हुए थे। घटना में बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार सवार व एक बाइक सवार समेत 8 लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद कोहराम मच गया एक भैंस की भी मौत हो गई और अन्य भैंस के पैर टूट गया।चारों तरफ चीख पुकार मची थी।
इसे भी पढ़े-महंगाई की मार से परेशान महिलाएं, रसोई गैस के बढ़े दामों ने लगाया उज्ज्वला योजना पर भी लगाम!
आसपास के लोग मौके पहुंचकर राहत में जुटे थे सूचना के बाद पुलिस पहुंची घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। कप्तानगंज के थानाध्यक्ष के अनुसार 3 लोगों की मौत हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाईवे के पश्चिम की तरफ से तेज रफ्तार कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ बाइक व साइकिल सवारों को चपेट में लेते हुए मिठाई की शिव प्रसाद गुप्ता पुत्र बांसी गुप्ता की दुकान को भी अपने जद में लेते हुए चंद्रजीत यादव के घर के बाहर पशुशाला में जाकर पलट गई। करीब 60 से 70 फीट तक तबाही का आलम था।
साइकिल व बाइक सवार इधर उधर पड़े थे। घटना में मृतकों में साइकिल सवार राम अवध 60 पुत्र कबीलास निवासी लहर पार कप्तानगंज, रामफेर 70 पुत्र शंकर निवासी लहर पार, बाइक सवार संतराम 60 पुत्र भागीरथी निवासी पचरी भगतपुर थाना अतरौलिया शामिल है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर संतराम उनके पुत्र 6 वर्षीय पुत्र सवार थे। पौत्र के भी अस्पताल में प्रदीप व कार सवार भी जख्मी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :