लखनऊ : टिड्डियों के प्रकोप को रोकने के लिए हजरतगंज पुलिस उतरी सड़को पर, बाइक से हूटर बजा कर निकाली रैली

लखनऊ : टिड्डियों के प्रकोप को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कसी कमर. हजरतगंज पुलिस उतरी सड़को पर बाइक से हूटर बजा कर निकाली रैली। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने हूटर बजाते हुए निकली रैली जिससे टिड्डी के प्रकोप को रोका जा सकें।

हजरतगंज एसीपी के नेतृत्व में हजरतगंज इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ हूटर बजा कर टिड्डीयो के प्रकोप को रोकने के लिए निकाली बाइक रैली।

राजधानी लखनऊ में दी दस्तक, किसानों की बढ़ी मुसीबत।  राजधानी लखनऊ से सटे दुबग्गा क्षेत्र दशहरी गांव व आसपास के इलाकों में अरबों की संख्या मे पहुंची टिड्डी दल।

पाकिस्तान के रास्ते देश में दाखिल हुआ टिड्डी दल अब सूबे में भी पैर पसार चुका है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में टिड्डी दल के होने के चलते दो दिनों तक टिड्डी से दूर रहे प्रदेश में गुरुवार को अचानक छोटे-छोटे आठ दल प्रयाराज, हंडिया, सोनभद्र चित्रकूट व झांसी में आकर अधिकारियों की सतर्कता की पोल खोल दी। शुक्रवार को जौनपुर-सुलतानपुर सीमा पर टिड्डी दल को देखा गया था। तो वहीँ आज ये दल लखनऊ में प्रवेश कर चुका है.

हर तरफ टिड्डी उड़ती नजर आ रही। टिड्डी दल इतना ज्यादा तादाद में कि लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा।हर तरफ ट्टियां उड़ती नजर आ रहे हैं क्षेत्र के लोग दहशत में।

Related Articles

Back to top button