Honda ला रही कम कीमत में शानदार मोटरसाइकिल, स्पलेंडर को देगी तक्कर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया  मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने करने पर विचार कर रही है

भारतीय बाजार के स्कूटर सेगमेंट के मामले में अच्छी पकड़ बनाने वाली Honda Activa के बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया  मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने करने पर विचार कर रही है. ये नई बाइक्स खासतौर पर हीरो मोटोकॉर्प का मुकाबला करने के हिसाब से लाई जाने वाली हैं. कंपनी ने नए एंट्री-लेवल वाहन लाने के लिए एक स्टडी की है जिस सेगमेंट में अब तक कंपनी सिर्फ CD110 के साथ मौजूदगी दर्ज किए हुए है. कंपनी ने 110-150 सीसी सेगमेंट में भी बाइक्स लॉन्च करने पर विचार कर रही है जिसमें ग्राहकों की काफी उत्तेजकता देखने को मिलने लगी है.

कम बजत में बाइक्स लाएगी कंपनी

HMSI के प्रेसिडेंटअसुशी ओगाटा ने कहा है कि , “बेशक हमारे पास CD110 जैसी सस्ती मोटरसाइकिल है, लेकिन हमारे मुकाबले के हिसाब से हम फिलहाल काफी कमजोर हैं. इसका मतलब हमने कभी इस तरह के ग्राहकों की मांग की बराबरी ही नहीं की. तो मैंने ये पता लगाने की कोशिश की है कि सस्ती बाइक्स का सेगमेंट कितना व्यापक है. इसके बारे में एक स्टडी पूरी हो चुकी है, अब हम किफायती सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाले हैं.” आपको बता दें कि कंपनी भारत में हीरो स्प्लैंडर का मुकाबला करने के लिए होंडा शाइन का 110 सीसी वेरिएंट जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन को मार्केट में भी एंट्री करने वाली है और इलेक्ट्रिक एक्टिवा लॉन्च कर सकती है.

Related Articles

Back to top button