Honda ने अपनी पावरफुल बाइक Rebel 1100 से हटाया पर्दा, जानिए इसके फीचर्स

Honda जल्द ही भारत में अपनी पावरफुल बाइक Rebel 1100 को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि कंपनी ने गुरुवार को अपनी इस दमदार बाइक को अनवील कर दिया है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने गुरुवार को बाइक का अनावरण किया।जानकारी के अनुसार होंडा रिबेल 1100 का डिजाइन काफी हद तक रिबेल 500 बाइक से इंस्पायर्ड है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda Rebel 1100 की डिजाइन Rebel 500 से प्रेरित होगी। नई बाइक शानदार रेट्रो डिजाइन में आएगी, जिसमें राउंड हेडलैम्प, राउंड मिरर्स, टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और ब्लैक अलॉय वील्ज मिलेंगे। इस पावरफुल क्रूजर बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा और बाइक की पूरी लाइटिंग एलईडी होगी।

Honda Rebel 1100 क्रूजर बाइक में 1,100cc, पैरलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो कंपनी की फ्लैगशिप बाइक CRF1100L Africa Twin में दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 102hp का पावर और 6,250rpm पर 105Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।होंडा ने रेबेल 1100 बाइक को दो कलर्स में लॉन्च की जाएगी जिनमें मेटैलिक ब्लैक और बोर्डेक्स रेड शामिल है। हालांकि भारत में ये बाइक कब लॉन्च की जाएगी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button