कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद संक्रमित हुए गृहमंत्री, सभी रह दंग, स्वास्थ्य विभाग ने दी सफाई
कोविड-19 से पूरा विश्व जूझ रहा है. वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन खोजने में जुटे हुए हैं. इसके लिए सभी देशों की मेडिकल टीमें पूर्णतः प्रयासरत हैं.
कोविड-19 से पूरा विश्व जूझ रहा है. वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन खोजने में जुटे हुए हैं. इसके लिए सभी देशों की मेडिकल टीमें पूर्णतः प्रयासरत हैं. कई जगहों पर इसके लिए ट्रायल भी चल रहा है. इसी क्रम में हरियाणा के गृह मंत्री ने स्वेच्छा से कोरोना के टीके का ट्रायल करने के लिए उसे खुद पर लगवाया था. लेकिन उन्हें टीका लगने के कुछ दिन बाद ही वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. अब उन्होंने अपना बयान जारी कर बताया कि वह डोज लेने के बाद भी कैसे संक्रमित हो गए थे.
अनिल विज ने ताजा बयान में बताया
कोरोना संक्रमित होने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बयान जारी करते हुए बताया कि, डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही बताया था कि वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज बनेगा. जिसके बाद ही वह सुरक्षित हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि, अब इलाज के बाद वह अच्छा महसूस कर हैं. ज्ञातव्य हो कि बीती 20 नवंबर को अनिल विज ने कोरोना का टीका लगावाया था. इसके बाद 05 दिसंबर को ही उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि, वैक्सीन लेने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
सभी हुए चकित
कोरोना टीका लगवाने के बाद भी अनिल विज का कोरोना संक्रमित हो जाना सभी को चौंका गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय को सफाई देनी पड़ी थी. बता दें कि विज को ICMR और भारत बायोटेक की देखरेख में विकसित की जा रही कोवैक्सीन की डोज दी गई थी.
डॉक्टरों कि निगरानी में लिया था डोज
अनिल विज को कोरोना संक्रमित होने के पश्चात अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विज ने 20 नंवबर को डॉक्टरों की निगरानी में कोवैक्सीन का ट्रायल डोज लिया था. बता दें वे हरियाणा के पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने स्वेच्छा से कोवैक्सीन टीके का डोज लिया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :