बड़ी खबर : ‘भारत-बंद’ के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया
नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने भारत-बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया, जिसका असर देश में दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि गृहमंत्री अमित शाह ने शाम 7 बजे किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है।
नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों (Farmers) ने भारत-बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया, जिसका असर देश में दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शाम 7 बजे किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है।
किसानों के भारत-बंद (Bharat Bandh) के समर्थन में 24 विपक्षी-दल(Parties)
वहीं, किसानों (Farmers) के भारत-बंद (Bharat Bandh) को अब तक 24 विपक्षी दलों (Parties) और संगठनों ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया। इन दलों में कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों के अलावा अधिकतर क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : धरना-प्रदर्शन कर किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद करेगी कांग्रेस
शांति सुनिश्चित करने के निर्देश
किसानों (Farmers) के भारत-बंद (Bharat Bandh) के समर्थन में 24 विपक्षी दलों (Parties) के प्रदर्शन करने का ऐलान करने के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और शांति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।.
ये भी पढ़ें : Bharat Bandh: किसानों के भारत-बंद में जानिए क्या-क्या रहेगा बंद और किसे मिली छूट?
Bharat Bandh को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त पुलिस ने 100 कंपनी तैनात की हैं, जो विभिन्न इलाकों में गश्त करेंगी। एसीपी स्तर के अफसर प्रत्येक टीम की अगुवाई करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :