चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को आसानी से रिमूव करेगा ये होम मेड फेस पैक, जरुर देखे
आज के समय में हर महिला स्किन से जुड़ी कई समस्या से परेशान रहती है। इनमें से ही एक परेशानी है स्किन का ज्यादा ऑयली होना। कुछ महिलाओँ को चेहरे पर बार-बार एक्सट्रा ऑयल जमा होने की समस्या से जुझना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए वैसे तो मार्किट में कई तरह की क्रिम, मॉश्चराइर, फेस मास्क आदि मिलते है। मगर ये कुछ समय के लिए असर दिखाते है। इसके साथ ही मंहगे होने से हर कोई इन्हें खरीदे में सक्षम नहीं होता है।
फेस पैक बनाने की सामग्री
मुल्तानी मिट्टी- 2 टेबलस्पून
पपीते का पल्प- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून
फेस पैक बनाने की विधि
– सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का पल्प निकालें और उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
– थोड़े समय के बाद एक अलग कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, पपीते का पल्प और शहद को डालें।
– सभी सामग्री को मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें।
कैसे लगाएं?
– सबसे पहले चेहरे को ताजे पानी या रोज वॉटर से साफ करें।
– अब इस फेस मास्क को हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन से मसाज करते हुए लगाएं।
– 15-20 मिनट या पैक के सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए ही उतारे।
– उतारते समय चेहेर को ज्यादा रगड़े न नहीं तो स्किन में रेशैज हो सकते है।
– इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो कर दोबारा रोज वॉटर से टोनिंग करें।
– आप चाहे तो वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती है।
क्या है फायदे?
पपीता
पपीते में कई पोषक तत्व पाएं जाते है जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर नई त्वचा को दिलाने में मदद करता है। यह स्किन में नमी बकरार रखने के साथ चेहरे को सुंदर और ग्लोइंग बनाता है। इसके साथ ही पपीता स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे कि पिंपल्स, दाग-धब्बे और एक्सट्रा जमा ऑयल सोखने में फायदेमंद होता है।
मुल्तानी मिट्टी
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाना बेहद फायदेमंद होता है। यह ऑयली स्किन वालों के लिए काफी कारीगर साबित होती है। यह त्वचा में मौजूद अतिरिक्त ऑयल को साफ कर चेहरे पर क्लीन और ड्राई करता है।
शहद
शहद नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है। यह स्किन को नमी पहुंताने के साथ कील- मुंहासों को दूर करता है। चेहरे में नमी बरकरार रखने के साथ निखार लाने में मदद करता है।
आप इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :