घर की सफाई करने के लिए बेहद लाभदायक हैं नींबू, यहाँ जानिए इसके घरेलू नुस्खे

नींबू का इस्तेमाल लगभग हर घर में कई तरीकों जैसे गर्मियों में नींबू पानी और अन्य कई फायदों के लिए इस्तेमाल होता है। इसके अलावा नींबू को कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में यूज किया जाता है और इससे स्वास्थ्य संबंधी कई प्रॉबल्म भी दूर रहती है। इसके अलावा नींबू कैंसर जैसी गंभीर हमारी में भी फायदेमंद साबित होता है।

सिंक साफ करने के लिए नींबू को नमक में नि‍चोड़ कर एक गाढ़ा पेस्‍ट बना लें और उसको साबुन के घोल के साथ मिला कर सिंक की सफाई करें।

– माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक कप पानी में नींबू के टुकड़े काटकर इसे माइक्रोवेव में 15 मिनट के लिए गर्म होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे निकाल ने और माइक्रोवेव को किचन टॉवल से साफ कर लें। यह एक बार फिर से नया सा हो जाएगा।

– कूड़े के डिब्बे से बदबू हटाने के लिए नींबू के रस को अच्छी तरह से इसमें डालें और फिर ठंडे पानी से इसे धो दें।

– सब्जी काटने के चॉपिंग बोर्ड से फल और सब्जी के दाग हटाने के लिए नींबू के टुकड़े को इस पर रगड़ने से दाग और सब्जी की महक दोनों निकल जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button