कोरोना वायरस के चपेट में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स, पत्नी संग पहली तस्वीर आई सामने

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। इसका असर अब पूरे विश्व मे दिन- ब- दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में हजारों लोगों आ गए है। कोरोना के वजह से पहली मौत की पुष्टि हो गई है।

वही अबतक तक कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। देश में इस वक्त इस कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है।

आप को बता दें कि हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स की पहली तस्वीर सामने आ गई हैं। टॉम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

टॉम हैंक्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी और पत्नी रीटा की एक साथ की तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर में टॉम की पत्नी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं टॉम  सीरियस दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही टॉम ने कैप्शन में लिखा, ‘हैलो दोस्तों।

रीटा विलसन और मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहते हैं क्योंकि हमारा अच्छा ख्याल रखा जा रहा है।’

टॉम ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, ‘हमें कोविड-19 का संक्रमण हुआ है और हमें आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है ताकि ये हमसे किसी और को ना हो जाए। ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इससे गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। हम इससे एक- एक करके लड़ रहे हैं।

एक्सपर्स्टस द्वारा बताई गई तमाम ऐसी चीजें हैं जिन्हें करके हम सब इससे जीत सकते हैं। अपना और दूसरों का ख्याल रखें। याद रखें कि वर्तमान हालातों से ज्यादा बुरा बेसबॉल में कुछ भी नहीं होता है।’

आपको बात दें कि टॉम हैंक्स ने ‘फॉरेस्ट गम्प’, ‘कास्टअवे’, ‘कैप्टन फिलिप’ और ‘द पोस्ट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

63 वर्षीय टॉम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान उन्हें ये वायरस लग गया है और इसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगना और शरीर पर रैशेज़ पड़ने जैसी दिक्कतें हो रही हैं।

फिलहाल अभी इनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button