इन तीन घरेलू नुस्खों से छुड़ाए होली के रंग
भारत के युवाओं को इस राँबिरंगे फेस्टिवल का बेसब्री से इंतज़ार है और हो भी क्यों न ये है भी एक ऐसा तोहार जो सबको अपने रंग में रंग लेता है।
लेकिन होली के इन रंगबिरंगे रंगो से लड़कियों को और आज कल लड़को को भी बहुत डर लगता है, क्योकि बाजार में बिक रहे केमिकल भरे रंगो से त्वचा पर काफी नुक्सान पहुँचता है, केमिकल से भरे रंग इतने घोड़े होते है की उनको छूटने में हालत ख़राब हो जाती है।
आज हम आप के लिए ऐसे 3 घरेलू नुस्खे लाए है जिससे आप को होली के रंग हटाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
क्या है वो नुस्खे
- खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। और इसका पेस्ट तैयार कर इससे मुंह धोएं। आपके चेहरे पर लगे सारे रंग के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
- अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच कैस्टर ऑइल मिलाकर लेप बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें। और फिर बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएँ। आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा।
- संतरे के छिलके व मसूर की दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर मसलें और धो लें। आपकी त्वचा साफ होकर उसमें निखार आएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :