हिसार: भाजपा विधायक भूल गए मर्यादा, किसान महिलाओं ने सिखाया कायदा

भारतीय जनता पार्टी जो सत्ता में आने के बाद से बेटी बचाओं का नारा देती है, वहीं आज अपनी मर्यादा भूल चुकी है और इनकी असलियत सामने आ रही है।

भारतीय जनता पार्टी जो सत्ता में आने के बाद से बेटी बचाओं का नारा देती है, वहीं आज अपनी मर्यादा भूल चुकी है और इनकी असलियत सामने आ रही है। ताजा मामला हरयाणा के हिसार जिले का है। यहां के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के गेट पर विरोध कर रही महिलाओं को देखकर भाजपा विधायक पर अश्लील इशारा करने का आरोप लगा है। इससे नाराज किसानो ने रविवार को विधायक के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए हल्लाबोल दिया और इसकी खबर लगते ही बैरिकेडिंग लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई।

पूरा मामला

आपको बता दें कि जिले के जीजेयू में भाजपा का एक कार्यक्रम आयोजित था और उस दौरान इसका विरोध करने सभी किसान वहां पहुंच गए। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा विधायक विनोद भयाना के साथ का एक व्यक्ति वहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं की तरफ देख कर अश्लील इशारा किया। उस व्यक्ति की इस हरकत से नाराज किसान भड़क गए और टोल प्लाज पर जाम लगाकर मार्ग बंद कर दिया। सैकड़ों किसानों ने रविवार को भाजपा विधायक के आवास को घेर लिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने विधायक से माफी मांगने की बात पर अड़ गए।

माफी मांगने का किया ऐलान

किसानों के गुस्से से घबरा कर विधायक ने अपने आवास पर किसान नेताओं के साथ मीटिंग की, और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। जब कोई रास्ता नहीं निकला तो आखिर में विधायक विनोद भयाना ने किसानों के बीच आकर माफी मांगने का ऐलान किया। कुछ देर बाद पुलिस सुरक्षा के घेरे में विधायक अपने बेटे व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आवास से बाहर आए और बैरिकेडिंग के पीछे से खड़े होकर घटना पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी। लेकिन किसान उनसे बेहद नाराज थे और माफी मांगने के बाद भी किसान पुलिस बैरिड्स तोड़ने की कोशिश में लगे थे लेकिन किसान नेताओं ने उन्हें समझाया।

Related Articles

Back to top button