रिश्ते में जब होने लगें ऐसी चीजें तो उठा लें ये बड़ा कदम

किसी भी रिलेशनशिप में कोई एकदम से ब्रेकअप नहीं करता है। हर ब्रेकअप की अपनी एक वजह होती है। रिश्ते में ब्रेकअप तभी होता है जब रिश्ता बोझ लगने लगता है या फिर पार्टनर के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती है।

किसी भी रिलेशनशिप में कोई एकदम से ब्रेकअप नहीं करता है। हर ब्रेकअप की अपनी एक वजह होती है। रिश्ते में ब्रेकअप तभी होता है जब रिश्ता बोझ लगने लगता है या फिर पार्टनर के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती है। प्यार में जब आपका रिश्ता मानसिक तनाव का कारण बनने लगे या आपको महसूस होने लगे कि आपके रिश्ते में अब पहले जैसी खूबसूरती नहीं बची है तो आपको इसे तुरंत खत्म कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

एक-दूसरे से अलग होना ही ऐसी स्थिति में समझदारी है। हालांकि इतना बड़ा फैसला लेना किसी के लिए आसान नहीं होता है। इसके बारे में आपको पहले से ही अच्छी तरह सोच लेना चाहिए। कई बार आप कंफ्यूज रहते हैं कि आप यह फैसला लें या ना लें। आइए जानते हैं आपको किन स्थितियों में ब्रेकअपकर लेना चाहिए?

जब हम किसी भी रिश्ते को खत्म करने की सोचते हैं तो इसका मतलब साफ है कि हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमारे बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है। घरेलू झगड़े बढ़ जाते हैं और एक-दूसरे के प्रति कटुता की भावना विकसित हो जाती है। पार्टनर्स एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में समझदारी यही है कि आप साथ रहने की जगह खुशी-खुशी एक-दूसरे से दूर हो जाएं क्योंकि हर इंसान जीवन में खुशी तलाशता है और उसे अपने तरीके से खुश रहने का हक है।

जब रिश्ता शुरुआती दौर में होता है तो ज्यादा मिलना जुलना होता है। बातें भी ज्यादा होती हैं समय के साथ यह रोमांच खत्म होने लगता है। जब आप दोनों के बीच बातें कम या बंद हो जाएं या फिर दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मशगूल हो गए हों तो समझ लिजिए आपका पार्टनर आपमें दिलचस्पी खो रहा है। बेहतर होगा कि रिश्ते को अलविदा बोलिए और आगे बढ़िए। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो एक दूसरे को समय दें और खूब बातें करें ताकि रिश्ता दोबारा से सही हो सके।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button