लखनऊ : हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर शहीद स्मारक से डालीगंज तक निकाला मार्च

  • हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर शहीद स्मारक से डालीगंज तक निकाला मार्च।

Hindustani Awam Party लखनऊ : हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी ने भारत के प्रति चीन के रवैय्ये को देखते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया,  साथ ही अपील की गई है  जिस तरीके से भारत-चीन सीमा पर हमारे जवान शहीद हुए है, उसको देखते हुए हर भारतीय को चीन द्वारा र्निमित समान का बहिष्कार करना चाहिए। इसी को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी ने बुधवार को चीन की कार्यशैली का विरोध करते हुए शहीद समारक से लेकर डालीगंज तक मार्च निकाला और धरना दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अहमद सफवी ने कहा कि चीन ने जो कायराना हरकत की है, उसका माकूल जवाब देना चहिए। श्री सफवी ने केन्द्र सरकार द्वारा चीनी ऐप्स बन्द किये जाने व कई चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किये जाने की सराहना भी की श्री सफवी ने अपील किया की चीन की ताकत को कम करने के लिये चीनी वस्तुओं का भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को बहिष्कार करना चाहिए।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button