पाकिस्तान के इस शहर में मुसलमानों से ज्यादा रहते हैं हिंदू, ये बातें जानकर चौंक जाएंगे
अक्सर हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें सुनते हैं लेकिन पाकिस्तान का एक ऐसा कस्बा भी है जहां से कभी ऐसी कोई खबर नहीं आती।
अक्सर हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें सुनते हैं लेकिन पाकिस्तान का एक ऐसा कस्बा भी है जहां से कभी ऐसी कोई खबर नहीं आती। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शहर में मुसलमानों से ज्यादा आबादी हिंदुओं की है। इस शहर का नाम है मीठी, जो मीठी थारपारकर जिले में स्थित है। यह शहर पाकिस्तान के लाहौर से करीब 875 किलोमीटर, जबकि भारत के गुजरात के अहमदाबाद से करीब 340 किलोमीटर दूर है। इस शहर में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें – आजमगढ़ में पूर्व प्रधान को गोलियों से भूना, चुनावी पुरानी रंजिश को लेकर घटना की आशंका, मौके पर पहुंची फोर्स
मीठी की कुल आबादी करीब 87 हजार है, जिसमें से करीब 80 फीसदी लोग हिंदू हैं, जबकि पूरे पाकिस्तान में करीब 95 फीसदी मुसलमान हैं। कहा जाता है कि इस शहर में जब भी कोई धार्मिक त्योहार या सांस्कृतिक आयोजन होता है तो हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग उसमें मिल-जुलकर हिस्सा लेते हैं।
कहते हैं कि इस शहर में हिंदू और मुस्लिम दिवाली और ईद मिल-जुलकर मनाते हैं। मीठी में हिंदू लोग मुहर्रम के जुलूसों में हिस्सा लेते हैं और कई बार तो मुसलमानों के साथ रोजे भी रखते हैं। वहीं, हिंदुओं के धर्म का सम्मान करते हुए यहां के मुसलमान गाय को नहीं काटते। यहां तक कि वो बीफ भी नहीं खाते।इतना ही नहीं यहां के हिंदू रमजान में मुस्लिमों को खुशी-खुशी खाना और पानी मुहैया कराते हैं। दोनों समुदाय ईद और दिवाली पर आपस में मिठाइयां एक दूसरे को देते हैं। यहां अपराध की दर दो फीसदी है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :