पूरी दुनिया में हिन्दू मना रहे हैं नवरात्री, तो पाकिस्तान में माँ दुर्गा की प्रतिमा को किया गया विखंडित
जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया में हिन्दू नवरात्र का पर्व मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में माँ दुर्गा की प्रतिमा को ही विखंडित कर दिया गया।
इस्लामाबाद: जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया में हिन्दू नवरात्र का पर्व मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में माँ दुर्गा की प्रतिमा को ही विखंडित कर दिया गया। पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के नगरपारकर स्थित में माँ दुर्गा के प्राचीन मंदिर में जम कर तोड़फोड़ की गई और साथ ही प्रतिमा को भी विखंडित कर दिया गया। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने सोशल मीडिया के जरिए विखंडित प्रतिमाओं की तस्वीरें शेयर की।
Hindu temple in Nagarparkar vandalised and idol of a deity desecrated after the community held Navratri prayers. pic.twitter.com/4KsnAGzjdA
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 24, 2020
वहीं दूसरी ओर, मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात को कुछ अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुसे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे को बंद कर मूर्ति को तोड़ दिया। उन्होंने जाते-जाते मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया। अभी तक हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि पहले भी पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार होते रहे हैं।
मंदिर के पास रहने वाले हिंदू समुदाय ने इस घटना पर गुस्से का इजहार करते हुए जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदू समुदाय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और सरकार को दोषियों को पकड़ना चाहिए। दूसरे अन्य मामलों की तरह इस मामले की भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, 10 दिन पहले भी सिंध प्रांत के बादिन जिले में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। पाकिस्तानी मीडिया एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, इस मामले में शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने आरोप लगाया था कि मंदिर में तोड़फोड़ मुहम्मद इस्माइल उर्फ चट्टो शीदी ने की थी। जिसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :