बस्ती- कोरोना का कहर जारी, संक्रमित हिन्दू युवा वाहिनी नेता की असमय मौत से शोक की लहर…

Hindu yuva vahini leader Basti:- बस्ती. कोरोना महामारी का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।

Hindu yuva vahini leader untimely death corona infected Basti

Hindu yuva vahini leader Basti:-

इसी बीच बस्ती से एक बड़ी खबर आई है। जिले के हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष की करोना से मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

जिसके बाद लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है, अज्जू हिंदुस्तानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी थे. इलाज के दौरान जिलाअध्यक्ष ने अंतिम सांस ली।

वहीं इस खबर के बाद हिन्दू युवा वाहनी के कार्यकताओं एवं जनपद वासियों में शोक की लहर दौड़ गई।

 हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष की हुई करोना से मौत

  • बस्ती जिले के हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष की हुई करोना से मौत
  • साँस फूलने के दौरान अज्जू हिंदुस्तानी को PGI में कराया गया था भर्ती
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी थे अज्जू हिंदुस्तानी
इलाज के दौरान लखनऊ में जिलाध्यक्ष ने ली आखरी सांस
  • अज्जू हिंदुस्तानी की हालत में सुधार न होने पर किया गया था रेफर
  • इलाज के दौरान लखनऊ में जिलाध्यक्ष ने ली आखरी सांस
  • हिन्दू युवा वाहनी के कार्यकताओं एवं जनपद वासियों में शोक की लहर
  • सोशल मीडिया पर दे रहे लोग श्रद्धांजलि

बस्ती जिले गुरुवार को कोरोना के तीस नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें पीडब्लूडी के एक्सईएन, रुधौली में तहसीलदार के चालक व पालिका में आठ कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन सभी स्थलों को सील कर वहां सफाई व छिड़काव आदि कराया जा रहा है।

इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटव मरीजों की कुल संख्या 847 पहुंच गई है।

मंगलवार को एक भी पॉजिटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई,

नतीजतन अब तक कुल 469 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

जिले में मृतकों की संख्या 24 तो एक्टिव मरीजों की संख्या 354 हो गई है।

Related Articles

Back to top button