पाकिस्तानी मौलवियों का अत्याचार फिर आया सामने, तोड़कर जलाया गया हिन्दू मंदिर

पाकिस्तान भले ही समानता के दावे करता रहे लेकिन यहाँ अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हमेशा से भेदभाव की खबरे सामने आती रहती हैं.

पाकिस्तान भले ही समानता के दावे करता रहे लेकिन यहाँ अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हमेशा से भेदभाव की खबरे सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में हिन्दुओं के साथ भेदभाव की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है. यहां के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र स्थित एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, मंदिर में ये तोड़फोड़ स्थानीय मौलवियों की अगुआई में सैकड़ों की संख्या में पहुंची उन्मादी भीड़ द्वारा किया जा रहा है. इतना ही नहीं मंदिर में न सिर्फ तोड़फोड़ की गई बल्कि आगजनी भी की गई.

भारत ने की निंदा

मिली सूचना के अनुसार, मामले में अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई की है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद भारत  की ओर से इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि, ‘ये घटना बताने के लिए काफी है कि पाकिस्तान में किस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है’.

सीएम ने लिया संज्ञान

इसके आलावा हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने भी पाकिस्तान के मौलवियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की. बता दें कि, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम महमूद खान ने मंदिर पर हमले को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है. साथ ही उन्होंने मामले पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है और घटना में शामिल लोगों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

तोड़ा गया था मंदिर

ज्ञात हो कि पाकिस्तान में हिंदुओं के किसी मंदिर पर इस तरह से हमला करना कोई पहला मामला नहीं है. पिछले माह ही सिंध प्रांत में एक प्राचीन मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी. उस प्राचीन मंदिर में आसपास के रहने वाले 300 हिंदू परिवार पूजा करते थे. ज्ञात हो कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं, जिस पर आए दिन अत्याचार की खबरें सामने आती रहती है.

Related Articles

Back to top button