हिमाचल: पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी, तीन चरणों में होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके तहत प्रत्याशी 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 के बीच अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके तहत प्रत्याशी 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 के बीच अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
बता दें कि यह पंचायत चुनावों मतदान तीन चरणों में संपन्न हो सकेंगे। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 के बीच नामांकन दाखिल किए जाने के पश्चात 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 6 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं और 6 जनवरी को ही प्रत्याशियों के अंतिम नाम की सूची और उन्हें चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रदेश सरकार के प्रचार वाली सभी बैनर व होर्डिंग भी हटाए जाएंगे। जिसके साथ सरकार अब नई घोषणाएं नहीं कर सकेगी और न ही नए विकास कार्य आरंभ किए जा सकेंगे। किसी काम के लिए नए टेंडर भी नहीं लगाए जा सकेंगे।
चुनाव प्रचार में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, जो विकास कार्य पहले से किए जा रहे हैं, उन्हें जारी रखा जा सकेगा। राज्य में इस बार पंचायत चुनाव कोरोना काल में कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग प्रचार और मतदान के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :