Hijab Kand: ओवैसी का पाकिस्तान को जवाब इधर मत देखो ये हमारे घर का मामला है !

Hijab Kand: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, अपने सभी झगड़ों को देखो।

कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ बवाल लगातार आग की तरह बढ़ता चला जा रहा है और अब मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में 3 जजों की बेंच द्वारा किया जा रहा है. हिंदू और मुस्लिम छात्र इस मसले को लेकर एक दूसरे के आमने-सामने हैं. लेकिन इस बीच पाकिस्तान को भी मौका मिला और उसने भारत में मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके बाद अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. ‘

ये देश मेरा है, इधर न देखो – ओवैसी

ओवैसी ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा कि उसे भारत के किसी भी मुद्दे में दखल देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मलाला पर पाकिस्तान में हमला हुआ था. पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक कोई भी गैर-मुस्लिम वहां का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। हम पाकिस्तान से कहेंगे कि इधर मत देखो, उधर देखो। अपने घर के मसलों और झगड़ों को देखो । यह देश मेरा है आपका नहीं, ये हमारे घर की बात है। आप इसमें अपना पैर और नाक न डालें, नहीं तो आपके पैर और नाक में चोट लग जाएगी।

ये भी पढ़ें-  Hijab Kand: तीन जजों की बेंच ने लगाई धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक ? कोर्ट ने ये दिया आदेश

क्या है पूरा विवाद-

कर्नाटक के एक कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किया गया. जिसमें मुस्लिम छात्राओं को क्लास में हिजाब पहनकर आने की इजाजत नहीं दी गई. इस पर छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया.

गौरतलब है कि कर्नाटक में कक्षाओं में हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन ने अब एक मजहबी रंग ले लिया है और भगवा स्कार्फ़ पहने भीड़ के प्रदर्शन ने राज्य में तनाव को और बढ़ा दिया है

इस बीच, बुधवार को, कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु शहर में स्कूलों और कॉलेजों के 200 मीटर के दायरे में दो सप्ताह के लिए सभा, आंदोलन और किसी भी तरह के विरोध पर प्रतिबंध लगा दिया।

राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पहले इस पूरे विवाद को देखते हुए सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया था।

Related Articles

Back to top button