कोरोना के खतरे को देखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर में हाईअलर्ट

कोरोना वायरस पुरे विश्व में महामारी का कारण बना हुआ है।  अभी तक यह बीमारी सिर्फ इंसानो में थी लेकिन अब यह बीमारी जानवरो में फ़ैल रही है जो की बहुत ही गंभीर बात है

मामला :

दरअसल मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का जहा पर एक बाघिन कोरोना पॉजिटिव पायी गयी जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया।   जानकारी के मुताबिक चिड़िया घर में कीपर कार्य कर रहा था वह कोरोना से पीड़ित था उसी द्वारा यह संक्रमण बाघिन में हो गया है।  जिसके बाद देश की सेंट्रल ज़ू  अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है की सभी वन्य जीवो को लेकर सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। ।

प्रवेश पर लगी रोक :

लखनऊ के प्राणि निदेशक आर के सिंह ने बताया की लॉकडॉउन के चलते कोई भी अंदर नहीं आ सकता  . बाहरी व्यक्तियों पर अंदर आने के लिए रोक लगा दी गयी है।  उन्होंने बताया कि जो कीपर और डॉक्टर इन जानवरो की देखभाल करते है वह अंदर जाने से पहले मास्क और  दस्ताने का प्रयोग करते है।  और लगातार पुरे चिड़ियाघर को सेनेटाईज  जा रहा है।  जिससे मौजूद किसी भी जानवर को किसी  भी तरह से  बीमारी न होने पाए।   जिसको देखते हुए सारी सावधानिया बरती जा रही है

Related Articles

Back to top button