परिवार वालो से छुप कर मां ने पास की हाईस्कूल की परीक्षा ! पढे पूरी खबर
कहते है पढाई की कोई उम्र नही होती है हाल ही मे इस बीच महाराष्ट्र की एक महिला की कहानी तेजी से वायरल हुई है जिन्होंने 53 साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास की है
कहते है पढाई की कोई उम्र नही होती है हाल ही मे इस बीच महाराष्ट्र की एक महिला की कहानी तेजी से वायरल हुई है जिन्होंने 53 साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। उनकी कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि महिला के बेटे ने भावुक होकर इसके बारे में शेयर किया है।
दरअसल, आपको बता दे हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रसाद जंभाले नामक शख्स ने अपनी मां की कहानी शेयर की थी। प्रसाद पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वे इन दिनों आयरलैंड में रहते हैं। लेकिन उनकी मां महाराष्ट्र में रहती हैं। प्रसाद ने अपनी मां की कहानी शेयर कतए हुए बताया कि कैसे 37 साल बाद उनकी मां ने फिर से स्कूल में पढ़ना शुरू किया और वो इसमें पास भी हो गई।
प्रसाद ने लिखा कि पिछली बार जब वे आए थे तो अपनी मां की पढ़ाई देखकर हैरान थे.वह अपनी मां की नोटबुक में अंग्रेजी लिखती हैं. वह बीजगणित में भी बहुत अच्छा काम कर रही थी। उनकी समझ बच्चों को हैरान कर देने वाली थी। उन्होंने बताया कि उनके मदर्स डे की शुरुआत पढ़ाई से ही होती थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने इस स्कूल में 2021 में दाखिला लिया था। लेकिन उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया उसने गुपचुप तरीके से पढ़ाई की है।
घर बुलाने पर कई बार पता चलता है कि मां पढ़ रही है। यहां तक कि मां ने भी अपने पिता और अपने दूसरे बेटे को इस स्कूल के बारे में बिलकुल भी नहीं बताया और करीब एक महीने तक पढ़ाई की. उसकी माँ उसकी कक्षा की सबसे होनहार छात्रा थी। प्रसाद भारत में शादी करने आया था, उसकी शादी फरवरी में थी और उसकी मां की परीक्षा मार्च में थी। फिर भी उसकी माँ ने सब कुछ संभाल लिया।
फिलहाल प्रसाद की मां का निधन हो गया है और उनके नंबर भी काफी अच्छे हैं. उन्होंने 79.60% अंक हासिल किए। बेटे ने मां का रिपोर्ट कार्ड भी शेयर किया। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने भी ऐसे स्कूल खोले हैं जिनमें रात की कक्षाएं चलती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :