यूपी की हाईटेक पुलिस,1 घंटे में खोज निकला निकला खोया हुआ पर्स
बांदा में बाजार करने आई महिला का पर्स गिरा था जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी।
बांदा में बाजार करने आई महिला का पर्स महश्वरी देवी मंदिर के पास गिर गया, महिला ने पर्स खोने की सूचना बलखंडी नाका चौकी को दी। पुलिस ने 1 घंटे के अंदर महिला का पर्स महिला के सुपुर्द किया। बताते है, पर्स किसी बच्ची को मिला था। जिसने चौकी के हवाले कर दिया। वहीं उस बच्ची को ईमानदारी के लिए पुलिस ने 500रु का पुरस्कार भी दिया।
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली के बरखंडी नाका चौकी महेश्रेवी देवी मंदिर के पास का है। जहां बाजार करने आई महिला का पर्स मंदिर के पास कहीं गिर गया महिला ने बताया कि उसके पर्स में 13000 रुपए व मोबाइल फोन था।
जिसकी सूचना देने वह चौकी पर आई थी। चौकी प्रभारी ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर महिला का पर्स ढूंढ निकाला महिला का पर्स एक बच्ची के हाथ लग गया था। जो उसको देने चौकी आ रही थी बच्ची की इमानदारी को देखते हुए पुलिस ने उसको ₹500 का पुरस्कार भी दिया।
वहीं मीरा देवी ने बताया कि वह बाजार जा रही थी कभी उनका पर्स बलखंडी नाका चौराहे के पास गिर गया जिसमें ₹13000 व मोबाइल था। पुलिस की तत्परता के चलते 1 घंटे के अंदर पुलिस ने हमारा पर्स ढूंढ निकाला पर्स में रखा हुआ सामान पूरा निकला अगर पुलिस इसी तरह काम करने लगे तो थाने और चौकियों में चोरी कंप्लेंट कम आएगी।
बाइट:-महिला
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :