Royal Enfield को टक्कर देने आ रही हैं Hero-Harley की नई दमदार 500cc बाइक, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp अब मिडलवेट बाइक सेग्मेंट में उतरने की तैयारी रही है। बहुत जल्द ही आपको सड़कों पर हीरो की पावरफुल बाइक्स दौड़ती नजर आएंगी।

हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिकी टू-व्हीलर कंपनी Harley Davidson के बीच जब साझेदारी की घोषणा हुई थी उसी वक्त कंपनी के इस नए सेग्मेंट में उतरने की चर्चाएं शुरु हो गई थीं।

भारत में 200cc से 500cc बाइक्स का बाजार फिस्कल ईयर 2018 के अंत में 25 फीसद की ग्रोथ के साथ 8.33 लाख यूनिट्स पर पहुंच चुका है जोकि कुल इंडियन बाइक बाजार के 6.6 फीसद के बराबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ले-हीरो मोटोकॉर्प का करार हो सकता है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है और ना हे कंपनी ने इस बारे में कुछ कहा है.

कंपनी के मुताबिक इस समय चाइना में बाइक्स की सेल तेजी से बढ़ रही है और भारत में साल 2021 तक 500cc बाइक्स की ग्रोथ 25 फीसद तक रहने की उम्मीद है ऐसे में कंपनी को भारत में ग्रोथ के बड़े मौके नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button